• Dainik Bhaskar Hindi
  • City
  • Woman was going to Pakistan with four people, returned to Jabalpur from Delhi, did all the quarantine

दैनिक भास्कर हिंदी: चार लोगों के साथ पाकिस्तान जा रही थी महिला, दिल्ली से जबलपुर लौटी तो सभी को किया क्वॉरेंटाइन

April 11th, 2020

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हनुमानताल थाना क्षेत्र के मक्का नगर में रहने वाली एक महिला एवं बेनी सिंह की तलैया में रहने वाले तीन लोगों के बारे में जानकारी मिली है कि वे पाकिस्तान जाने के लिए जबलपुर से 13 मार्च को दिल्ली के लिए निकले थे। उन्हे वीजा नहीं मिला तो उन्हें लौटना पड़ा। वे 16 मार्च को जबलपुर लौट आए थे। इन लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरन्त दौड़ पड़ी और फिर उनसे पूछताछ के बाद उनकी जाँच  की गई। पहले उनके बारे में यह खबर फैल गई थी कि वे दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज गए थे। बाद में उन्होंने ही क्लियर किया है कि वे दिल्ली में पाक एम्बेसी गए थे और वहाँ से उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया गया था। वे 14 मार्च को दिल्ली पहुँचे थे और फिर 16 मार्च को ही वापस आ गए थे। 
जाँच टीम को महिला ने  बताया  था कि वह बेनी सिंह की तलैया में रहने वाले मदरसे के मौलाना के साथ पाकिस्तान में एक धर्मस्थल जाने के लिए निकली थी लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली, जिसके कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा।  जाँच के लिए पहुँची टीम ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तो महिला समेत चारों लोगों में किसी का भी स्वास्थ्य खराब नहीं था। वे सभी सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। इन सभी को आए हुए 14 दिन से ज्यादा हो जाने तथा उनका स्वास्थ्य ठीक होने के कारण उन्हें फिलहाल क्वारेंटाइन में ही घरों में रहने को कहा गया है। उन्हें यह भी कहा गया है कि वे किसी दूसरे के घर न जाएँ तथा लोगों को भी अपने घर नहीं आने दें। 
सर्दी-बुखार होने पर जानकरी दें7उक्त सभी लोगों को स्वास्थ्य टीम ने यह हिदायत दी है कि यदि उन्हें सर्दी-बुखार होता है तो वे सावधानी रखें और उसकी जानकारी तुरन्त स्वास्थ्य टीम को दें ताकि उनका इलाज कराया जा सके।
 

खबरें और भी हैं...