- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बच्चों में 'संस्कार' जगाने आगे आया...
बच्चों में 'संस्कार' जगाने आगे आया महिला मंडल
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। modernization के इस दौर में बच्चे TV और COMPUTER GAME में व्यस्त है। ऐसे में उनमें जहां संस्कारों का ह्रास हो रहा है वहीं यह उनके जीवन के लिए भी खतरनाक होने लगा है। बच्चे नैतिक शिक्षा, संस्कार और परंपरागत खेल से दूर होकर, मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर होते जा रहे है। ऐसे में बच्चों को संस्कार के साथ ही उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए सिंधु युवा महिला मंडल ने बीड़ा उठाया है।
सिंधी युवा महिला मंडल ने समाज के बच्चों को संस्कारित, मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। बाल संस्कार नाम से कार्यक्रम की शुरूआत 27 अगस्त को पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी पूरनकुमार आडवानी, पूर्व अध्यक्ष दयालदास सावलानी, कौड़ामल वाधवानी, राजलदास कारडा, अमर मंगलानी, विशाल मंगलानी, श्याम पंजवानी, अशोक चंदानी और लख्मीचंद नावानी की मौजूदगी में की गई। जिसमें सर्वप्रथम समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जलवित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने सिंधु युवा महिला मंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही इस कार्यक्रम से समाज के बच्चे संस्कारित, शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होंगे।
Created On :   27 Aug 2017 8:12 PM IST