सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने निकला युवक पुलिस के हाथ लगा

Young went out to commit suicide was caught by the police
सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने निकला युवक पुलिस के हाथ लगा
नागपुर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने निकला युवक पुलिस के हाथ लगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सुसाइड नोट लिखकर घर से आत्महत्या करने के लिए निकला युवक पुलिस के हाथ लगा। उसे समझाकर आत्मघाती कदम उठाने से रोका गया। पश्चात सकुशल उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वर्धा जिले के हिंगनघाट स्थित गोमाजी वार्ड निवासी विलास रामप्रकाश कुबड़े (36) घरेलू कलह से परेशान होकर घर से निकल गया था। उसके घर से निकलने के बाद पिता रामप्रकाश के हाथ उसने लिखा सुसाइड नोट हाथ लगा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना हिंगणघाट पुलिस और नागपुर निवासी अमोल हरिहर को दी। 

मोबाइल लोकेशन मिलते ही बस स्टैंड पहुंची पुलिस

हिंगनघाट पुलिस और रिश्तेदार से मिली सूचना अपराध शाखा के मुखिया चिन्मय पंडित ने विभाग के अनैतिक मानवी तस्करी विरोधी सेल को दी। चूंकि विलास के नागपुर आने की संभावना व्यक्त की गई थी। इसे गंभीरता से लेकर पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन खंगाली और खोजबीन के दौरान मोर भवन बस स्टैंड के पास विलास पुलिस के हाथ लगा। प्राप्त फोटो से पुलिस ने विलास ही होने की पुष्टि की। पश्चात उसे विभाग के कार्यालय ले जाया गया। उपायुक्त चिन्मय पंडित ने उसे समझाया। पश्चात उसकी समस्या का निराकरण करने के लिए उसे भरोसा सेल भेज दिया। उपरांत विलास को उसके  परिजनांे के सुपुर्द िकया गया। कार्रवाई में निरीक्षक नंदा मनगटे, रेखा सकपाल, ज्ञानेश्वर ढोके, मनीष पराये, सुनील वाकड़े आैर पल्लवी वंजारी ने हिस्सा लिया। 

Created On :   26 Dec 2021 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story