- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मानिकपुर गौचर भूमि से अतिक्रमण...
पन्ना: मानिकपुर गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की हुई कार्रवाई
- जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर
- मानिकपुर गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की हुई कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर की गौचर भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप मकान एवं कंटीली वाड़ी लगाकर गौचर भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर से की गई की गौचर भूमि को आतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर गांव में रहने वाले पालतू पशुओं को गौचर भूमि अतिक्रमण मुक्त हो जाए जिससे गांव के पालतू पशुओं को पर्याप्त चारागाह एवं मैदान विचरण करने के लिए सुरक्षित हो जाये। जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा संज्ञान लेकर राजस्व विभाग गुन्नौर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराई जाये और गौचर भूमि सुरक्षित की जाये। जिस पर राजेश मेहरा नायब तहसीलदार गुनौर द्वारा आरआई एवं पटवारियों सहित ग्राम पंचायत मानिकपुर में गौचर भूमि में अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए 10 हितग्राहियों के कब्जे को जेसीबी से अतिक्रमण मुक्त किया गया और गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस कार्य के दौरान सलेहा पुलिस दल एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े -दूषित पेयजल पीने से लोगों की हालत बिगडी, आठ बच्चे भी पड़े बीमार, लोगों ने की पानी से बदबू आने की शिकायत
इनका कहना है
राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है यह कार्रवाई पिछले वर्ष भी की गई थी। अतिक्रमणकारियों द्वारा प्रत्येक वर्ष अतिक्रमण किया जाता है और राजस्व विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाती है पक्के मकान उसी तरह बने हुए हैं।
स्थानीय ग्रामीण, ग्राम पंचायत मानिकपुर
मानिकपुर पंचायत में 10 लोगों के जेसीबी के माध्यम से गौचर भूमि का अतिक्रमण हटाया गया है जो पक्के मकान बने हैं वह बरसात की वजह से नहीं गिराये गये।
राजेश मेहरा, नायब तहसीलदार गुनौर
यह भी पढ़े -पतने नदीं पर बने पुल के पास बारिश के कारण कटाव से बही मिट्टी
Created On :   27 July 2024 1:33 PM IST