सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती साधना अवस्थी हुईं सेवानिवृत्त, शिक्षा विभाग में आयोजित हुआ विदाई समारोह

सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती साधना अवस्थी हुईं सेवानिवृत्त, शिक्षा विभाग में आयोजित हुआ विदाई समारोह

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शिक्षा विभाग में ४२ वर्षों तक अपनी सेवायें देने वाली श्रीमती साधना अवस्थी दिनांक ३१ जुलाई को सहायक संचालक के पद से सेवानिवृत्त हो गईं। श्रीमती अवस्थी ने शासकीय मॉडल स्कूल में प्राचार्य व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर रहते हुए उत्कृष्ट सेवायें प्रदान कीं। साथ ही उनके द्वारा समय-समय पर सौंपे गए दात्यिवों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन किया गया। सेवानिवृत्त होने पर शिक्षा विभाग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए। तत्पश्चात जिला पंचायत कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय द्वारा उनको पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी संजय ङ्क्षसह परिहार भी मौजूद रहे। विदाई समारोह में सहायक संचालक श्रीमती अवस्थी ने कहा कि मेरी कोशिश रही है कि शासन की मंशानुरूप हम प्रत्येक कार्य को समय पर पूरा करें मुझे जिस मंशा के साथ शासन ने जिम्मेदारी सौंपी है उस पद पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूं जो मैंने सच्ची निष्ठा के साथ पूरा किया।

उन्होंने कहा कि मेरी सेवाकाल के दौरान जाने-अनजाने में यदि कोई भूल हुई हो तो उसके लिए मैं अपने विभाग के अधिकारी, कर्मचारी से क्षमा प्रार्थी हूं। इस अवसर पर उनके पति रामनारायण अवस्थी, शिक्षिका पुत्री व दामाद, डाइट प्राचार्य रवि प्रकाश खरे, महेश जैन, दर्शना साखरे शिक्षा विभाग सांख्यकी अधिकारी, श्रीमती भारती श्रीवास्तव, कृष्णदत्त पाण्डेय, सोमप्रकाश चौबे, राजेश मिश्रा जिला क्रीडा अधिकारी, शेर ङ्क्षसह कुशवाहा, राकेश तिवारी, प्रशांत सहस्त्रबुद्धे, तरूण गोस्वामी, श्रीमती पुष्पा जोशी,, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, अंकित रेले, कुं. रीतू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Created On :   2 Aug 2023 7:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story