पन्ना: पन्ना मोबाइल वाणी में स्वयं करें अपनी समस्या का प्रसारण

पन्ना मोबाइल वाणी में स्वयं करें अपनी समस्या का प्रसारण
  • मोबाइल वाणी के प्रसारण हेतु एक बैठक का आयोजन स्थानीय मैरिज गार्डन में किया गया
  • पन्ना मोबाइल वाणी में स्वयं करें अपनी समस्या का प्रसारण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में मोबाइल वाणी के प्रसारण हेतु एक बैठक का आयोजन स्थानीय मैरिज गार्डन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार मनीष मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में आधार संस्था की संचालक मेहरून निशा और जन साहस के फील्ड आफिसर रामभुवन चौधरी, अनीता साहू, जन साहस मेंटल हेल्थ काउंसलर, मोबाइल वाणी के वरिष्ठ अधिकारी ब्रजेश शर्मा के साथ पन्ना मोबाइल वाणी के डिस्टिक कोर्डिनेटर हिम्मत खान, वाइस जिला कोर्डिनेटर शेख अंजाम उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का सम्मान माला पहनाकर किया गया था और पन्ना मोबाइल वाणी के बारे में जानकारी दी गई। पन्ना जिले में लगातार मोबाइल वाणी का नेटवर्क मजबूत होता नजर आ रहा है अब पन्ना मोबाइल वाणी के जरिए किसान मंडी में बिकने वाले अनाज के भाव की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। वहीं शिक्षा से संबंधित जानकारियां भी पन्ना मोबाइल वाणी में प्राप्त की जा सकती है। महिलाओं के प्रति जागरूकता और महिलाओं से जुड़ी जानकारियां भी पढऩा मोबाइल वाणी के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़े -विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर परिषद अमानगंज ने हितग्राहियों को किया लाभाविन्त

Created On :   28 Feb 2024 12:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story