कैबिनेट मंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

कैबिनेट मंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित करने वाले जिले के 6 विद्यार्थियों का सम्मान किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा 25 मई को कक्षा 10वीं एवं 12वीं के वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए थे। मंत्री श्री सिंह ने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में विद्यार्थियों को लगन व परिश्रम के साथ आगे बढने और बेहतर भविष्य बनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने भी एकेडमिक परीक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। इन प्रतिभाशाली बच्चों ने परिवार व समाज के साथ ही जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसे बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व है।

उन्होंने कहा कि माता-पिता व अभिभावक बच्चों को पढाई के लिए नियमित रूप से प्रेरित करें। विपरीत हालात में भी बच्चों ने विभिन्न परीक्षाओं में सफलता अर्जित की है। गरीब बच्चों को सुचारू रूप से पढाई के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र सहित अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा, डाइट प्राचार्य रवि प्रकाश खरे, बीईओ संजय जडिया, डीपीसी प्रमोद अवस्थी, क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा उपस्थित रहे।

Created On :   27 May 2023 6:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story