- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लगातार बारिश से सलेहा क्षेत्र के...
पन्ना: लगातार बारिश से सलेहा क्षेत्र के नदीं-नाले उफान पर
By - Bhaskar Hindi |26 July 2024 5:50 PM IST
- सलेहा क्षेत्र में 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश
- लगातार बारिश से सलेहा क्षेत्र के नदीं-नाले उफान पर
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। सलेहा क्षेत्र में 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश होने से समीपस्थ नदियों का पानी पुल के ऊपर आ गया। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का आवागमन अवरूद्ध हो गया है। सलेहा अन्तर्गत पतने नदी, गोडऩे नदीं, टिर्री नदी का जल स्तर रात से ही वढ रहा था सुबह होते-होते नदियों का पानी पुल से काफी ऊपर हो गया। जिसकी वजह से श्रीरामपथ गमन तीर्थ क्षेत्र, अगस्त मुनि आश्रम, सिद्धनाथ टिर्री नदी के रपटें के ऊपर से पानी आ गया है। इसी तरह बंधौरा अन्तर्गत निरंकार आश्रम के समीप से निकली नदी का पानी पुल रपटें के ऊपर होने से धरवारा मार्ग अवरूद्ध हो गया है। जिससे आसपास के खेत भी पानी से लबालब हो गये है।
यह भी पढ़े -निलंबित वन रक्षक के द्वारा प्रभार न देने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की डीएफओ की चेतावनी
Created On :   26 July 2024 5:50 PM IST
Next Story