जिला चिकित्सालय में जन्मे बच्चों का टीकाकरण पश्चात जारी हुआ ई-वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

जिला चिकित्सालय में जन्मे बच्चों का टीकाकरण पश्चात जारी हुआ ई-वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य शासन के आदेशानुसार गर्भवती माताओं एवं बच्चों को पूर्ण रूप से टीकाकृत करने हेतु आयोजित टीकाकरण सत्रों, स्वास्थ्य संस्थाओं एवं सघन मिशन इंद्रधनुष के सुचारू संचालन एवं मॉनीटरिंग हेतु टीकाकरण पश्चात यूविन पोर्टल के माध्यम से इण्ट्री करके ई-वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जिले में प्रदान किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जिला चिकित्सालय में जन्मे बच्चों का ० डोज टीकाकरण पश्चात उनके पालकों को ई-वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ. आलोक कुमार गुप्ता एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रीतेश ठाकुर द्वारा प्रदान किये गये।

जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि यूविन पोर्टल में समस्त एंट्री नाम सहित होगी। गर्भवती माताओं एवं टीकाकृत समस्त बच्चों का डाटा नाम एवं टीके के विवरण दिनांक सहित पोर्टल में एंट्री की जायेगी साथ ही हितग्राही के मोबाईल नम्बर की एन्ट्री भी होगी। टीकाकरण होने पर हितग्राही के मोबाईल पर टीकाकरण से संबंधित मैसेज जायेगा। टीकाकरण पश्चात पोर्टल से जनरेट ई-वैक्सीकनेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा जिसमें अगले टीकाकरण की तिथि भी अंकित होगी। यूविन पोर्टल राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ बनाने एवं पारदर्शिता लाने हेतु लांच किया गया है।

Created On :   10 Aug 2023 6:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story