- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ईव्हीएम व वीवीपैट मशीनें स्ट्रांग...
पन्ना: ईव्हीएम व वीवीपैट मशीनें स्ट्रांग रूम में बंद
- खजुराहो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कल शुक्रवार 26 अप्रैल को हुए मतदान
- ईव्हीएम व वीवीपैट मशीनें स्ट्रांग रूम में बंद
डिजिटल डेस्क, पन्ना। खजुराहो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कल शुक्रवार 26 अप्रैल को हुए मतदान में इस्तेमाल की गई ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना स्थित विधानसभावार बने स्ट्रॉग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। मतदान सामग्री की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्ट्रॉग रूम को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक तथा उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सील किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमारए पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े -दीमक बेव सीरीज की शूटिंग जारी, फिल्म में दिखाए जा रहे पन्ना के विभिन्न पर्यटक स्थल
स्ट्रॉग रूम को निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों, उम्मीदवारों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में 4 जून को मतगणना प्रारंभ होने के पहले खोला जायेगा। स्ट्रॉग रूम को सील करने के बाद इसके चारों ओर कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जगह-जगह लगे सीसीटीव्ही कैमरे से भी स्ट्रांगरूम की निगरानी की जा रही है। मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने के बाद सभी मतदान केन्द्रों के अभिलेखों की संवीक्षा भी की गई। इस मौके पर अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े -नॉलेज किंग्डम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पाचवीं-आठवीं परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
Created On :   28 April 2024 2:43 PM IST