- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कुयें के पानी से आ रही दुर्गंध,...
पन्ना: कुयें के पानी से आ रही दुर्गंध, पंचायत ने लिया पानी का सैम्पल
- कुयें के पानी से आ रही दुर्गंध
- पंचायत ने लिया पानी का सैम्पल
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। कस्बा में शुक्रवार को गंदे पानी की सप्लाई और उसके पीने से बीमार हुए लोगों की जानकारी मिलने के बाद सप्लाई वाले जल स्त्रोतों का जायजा लिया गया। जिसमें कुयें में मोटर डालकर उसके पानी को लगातार बाहर फेंका गया बाहर आ रहे पानी से बदबू आ रही थी। कुआं पानी से पूरी तरह से भरा हुआ था पानी से इतनी भीषण दुर्गंध आ रही थी कि वहां खडा होना भी मुश्किल हो रहा था। वहां खडे पंचायत कर्मियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि सारे जल स्त्रोतों का निरीक्षण किया गया था इस कुयें के पानी में दुर्गंध आने की संभावना थी। बताया गया कि आज सुबह दोबारा देखने पर कुएं से दुर्गंध आ रही थी इसलिए पंचायत ने कुएं को खाली करने का निर्णय लिया तथा एक मोटर रखकर पानी फेंका जा रहा है। वहीं लोगों ने आशंका जताई है कि कुयें में कोई मृत जीव-जंतु के पडे होने की संभवना है जिसकी वजह से दुर्गंध आ रही है। लोगों का कहना है कि सप्लाई के पानी में पिछले दो से तीन दिनों से हल्की बदबू आ रही थी।
यह भी पढ़े -नि:शुल्क सोनोग्राफी के संबध में बैठक आयोजित
जब यह दुर्गंध सप्लाई के पानी में शुक्रवार को ज्यादा बढ गई तब लोगों को पता चला। इसका पानी पीने से कुछ बच्चों समेत करीब २० लोग बीमार हो गए थे। पानी के स्त्रोत के पहुंच मार्ग में गंदगी है तथा कई घरों की नालियों का गंदा पानी कुएं की तरफ बह रहा है। जिससे जल स्त्रोत के आसपास गंदा पानी बहने से लोगों ने इस पर आपत्ति उठाई है। रैपुरा सरपंच ममता जैन ने बताया कि पंचायत ने सैंपल लेकर पवई पीएचई विभाग को जांच के लिए भेजे हैं। जिसकी रिपोर्ट लगभग दो दिन में आने की संभावना है। कस्बे के सभी जल स्त्रोत के सैंपल पीसीओ केशव दुबे, पंचायत सचिव मुन्ना राजा बुंदेला, पीएचई विभाग के विजय एवं कुछ ग्रामीणों की उपस्थिति में लिए गए हैं। सतर्कता बरतते हुए कस्बे में पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है। जैसे ही पानी की जांच रिपोर्ट आती है उसके बाद सप्लाई चालू कर दी जाएगी। वहीं डॉ. एम.एल. चौधरी ने बताया कि कल कुछ लोगों के गंदे पानी पीने से बीमार होने के बाद मैदानी स्वास्थ्य अमले को सक्रिय कर दिया गया था। जिसके बाद एएनएम विनीता लोधी के नेतृत्व में आशा सुपरवाइजर जयंती चौधरी एवं आशा कार्यकर्ता रेखा दहायत ने हरिजन मोहल्ला सहित कुछ वार्डो में घर-घर जाकर लोगो को साफ -स्वच्छ पानी पीने की सलाह दी तथा लोगों के घरों में बीमार लोगों के संबंध में जानकारी भी ली। इस दौरान उन्हें सामान्य बीमारियों के मरीज मिले जिन्हें सामान्य उपचार देकर पीएचसी रैपुरा भेजा गया।
यह भी पढ़े -अधिवक्ता संघ पवई का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, अध्यक्ष राजेश नगायच, सचिव जमुना लोधी सहित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
नमामि गंगे अभियान में हुई सफाई पर लग रहे प्रश्नचिन्ह
वहीं मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे नमामि गंगे अभियान के तहत प्राचीन जल स्त्रोतों का जीर्णोद्धार कराने के साथ साफ-सफाई करवाई गई थी। जिसके तहत रैपुरा पंचायत ने भी जल स्त्रोतों को साफ करने के लिए नमामि गंगे के तहत कार्य हुए थे परंतु लोगों का कहना है कि जल स्त्रोतों की सफाई अच्छे से नहीं हुई। जिसके कारण सप्लाई होने वाले पानी में बदबू आ रही है जिससे सफाई अभियान पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।
यह भी पढ़े -आर्यिका विरम्याश्री एवं विसंयोजनाश्री देेवेन्द्रनगर में करेगी चार्तुमास, वर्षा योग का स्थापना कार्यक्रम हुआ आयोजित
इनका कहना है
जिस कुएं के पानी से बदबू आ रही है उसे खाली कराया जा रहा है। कस्बे के सभी कुओं को लोहे की जाली से कवर कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
ममता जैन, सरपंच रैपुरा
Created On :   28 July 2024 4:24 PM IST