विधायक से मुलाकात: मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने पन्ना विधायक से की मुलाकात

मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने पन्ना विधायक से की मुलाकात
  • मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने पन्ना विधायक से की मुलाकात
  • विधायक से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगे सौंपी गई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य्र प्रदेश मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन पन्ना ईकाई के सदस्यों द्वारा आज पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मुलाकात कर संघ की तीन सूत्रीय लंबित मांगों की जानकारी देकर उन्हें शीतकालीन विधानसभा सत्र में प्रदेश सरकार के समक्ष रखे जाने की अपील की गई। जिन मांगों के संबंध में यूनियन द्वारा विधायक से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगे सौंपी गई।

यह भी पढ़े -जनपद शिक्षा केंद्र पवई में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बीआरसी बने अनिल रावत

उसमें मध्यप्रदेश में औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 2(एस) में बदलाव कर सभी दवा एवं बिक्री संवर्धन कर्मचारियों को कर्मकार के रूप में परिभाषित करने की मांग की गई है तथा बताया गया कि केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा 28-5-1998 को जारी पत्र द्वारा देश के सभी राज्यों में लागू करने हेतु निर्देशित करने के बावजूद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लागू नहीं किया गया। ज्ञापन में ८ घंटे के काम की मांग, न्यूनतम २६ हजार रूपए वेतन आदि शामिल है। संगठन के प्रतिनिधि मण्डल में पन्ना ईकाई वरिष्ठ एमआर राजकुमार वर्मा, कन्वीनर विवेक श्रीवास्तव, दिलीप कनकने, रिशांक प्रजापति, प्रशांत शर्मा, विवेक श्रीवास्तव, कैडिला प्रशांत सेंगर सहित अन्य एमआर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -तीन साल के संकट के बाद अब पुन: हीरा खोजने में जुटी एनएमडीसी, साउथ अफ्रीका से आई एक्स-रे सॉर्टर मशीन

Created On :   31 July 2024 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story