- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नेशनल लोक अदालत के लिए 12 खण्डपीठ...
Panna News: नेशनल लोक अदालत के लिए 12 खण्डपीठ का गठन

- नेशनल लोक अदालत के लिए 12 खण्डपीठ का गठन
- प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया जाएगा
Panna News: आगामी ०8 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के लिए कुल 12 खण्डपीठ का गठन किया गया है। समस्त खण्डपीठ में राजीनामा योग्य विचाराधीन लंबित आपराधिक, चेक अनादरण, मोटर दावा दुर्घटना, दीवानी भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, भरण पोषण, घरेलू हिंसा आदि प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग सभी बैंकों के ऋण वसूली, टेलीफोन विभाग के बिल, नगर पालिका परिषद पन्ना, नगर परिषद देवेन्द्रनगर, अमानगंज ककरहटी, गुनौर, पवई एवं अजयगढ के जलकर व संपत्तिकर से संबंधित सभी मामलों का निराकरण भी किया जाएगा। जिसके लिए पक्षकारों को सूचना पत्र जारी किए गए हैं। सूचना पत्र प्राप्त नहीं होने पर भी नेशनल लोक अदालत में उपस्थित होकर प्रकरण का निराकरण कराया जा सकता है। समस्त पक्षकारों एवं आम जनता से आग्रह किया गया है कि शनिवार को आयोजित लोक अदालत में उपस्थित होकर राजीनामे के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण कराएं तथा विद्युत विभाग, बैंक, नगर पालिका, चेक अनादरण व दीवानी प्रकरणों में प्राप्त होने वाली छूट व न्याय शुल्क वापसी का लाभ प्राप्त करें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजकुमार गौड ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के लिए जिला न्यायालय में ०9 खण्डपीठ गठित की गई है। इसके अलावा पवई में दो तथा अजयगढ में एक खण्डपीठ का गठन किया गया है। जिला न्यायालय के लिए प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रूपेश शर्मा की खण्डपीठ क्रमांक 1, तृतीय जिला न्यायाधीश अरविन्द कुमार शर्मा की खण्डपीठ क्रमांक 2, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश इन्द्रजीत रघुवंशी की खण्डपीठ क्रमांक 3, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र मेश्राम की खण्डपीठ क्रमांक 4, जेएमएफसी् एवं प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड मोहित बडके की खण्डपीठ क्रमांक 5, जेएमएफसी एवं प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड इकरा मिनिहाज की खण्डपीठ क्रमांक 6, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड की खण्डपीठ क्रमांक 7, जेएमएफसी एवं द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड श्वेता आर्य की खण्डपीठ क्रमांक ०8 तथा जेएमएफसी एवं तृतीय व्यवहार न्यायाधीश तनिष्का वैष्णव की खण्डपीठ क्रमांक ०9 का गठन किया गया है। इसी तरह पवई तहसील के लिए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नवनीत कुमार वालिया की खण्डपीठ क्रमांक 10 एवं जेएमएफसी व व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड हिमांशी ठाकुर भारद्वाज की खण्डपीठ क्रमांक 11 और अजयगढ तहसील में जेएमएफसी एवं व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड श्वेता रघुवंशी की खण्डपीठ क्रमांक 12 का गठन किया गया है।
Created On :   7 March 2025 12:57 PM IST