- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वच्छता सर्वेक्षण में पन्ना को...
Panna News: स्वच्छता सर्वेक्षण में पन्ना को मिली 62वीं रैंक, सफाई मित्रों का हुआ सम्मान

- स्वच्छता सर्वेक्षण में पन्ना को मिली 62वीं रैंक
- सफाई मित्रों का हुआ सम्मान
Panna News: राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में पन्ना नगर पालिका को 62वीं रैंक मिलने की खुशी में नगरपालिका परिषद ने सफाई मित्रों और सफाई बहनों के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नगरपालिका परिषद के प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने सभी सफाई मित्रों और बहनों पर गुलाब की पंखुडियां बरसाकर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। अपने संबोधन में श्रीमती पाण्डेय ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरी तरह से सफाई कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के मामले में हमें जो सम्मान मिला है उसके असली हकदार आप लोग हैं। आपकी मेहनत और लगन के कारण ही पन्ना नगरपालिका ने यह मुकाम हासिल किया है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय ने भी सफाई कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे सफाई कर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ अपना काम करते हैं। समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों को भी वे बखूबी निभाते हैं। यह सम्मान उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी उमाशंकर मिश्रा ने सभी को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पन्ना को प्रदेश की बड़ी नगर निगमों के बराबर लाना है। उन्होंने सफाई कर्मियों से अपील की कि पूरी परिषद उनके साथ है और हम सब मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे। इस सम्मान समारोह में शहर के मीडिया कर्मियों को भी उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा नेता राजकुमार वर्मा ने किया।
इनकी रही उपस्थिति
नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता, पार्षद गण वेद प्रकाश रैकवार, श्रीमती उमा पाठक, श्रीमती राखी शर्मा, श्रीमती ज्योति पाण्डेय, श्रीमती आशा जडिया, श्रीमती मम्मो, संगीता राय, योगेन्द्र सिंह, महेश आदिवासी, सुशीला महाजन, सीमा बाल्मीक, ओप्पो मजूमदार, भाजपा नेता अल्पेश शर्मा, रवि पाण्डेय, अरविन्द महाजन, रूपेश मोदी, सुभाष द्विवेदी, उपयंत्री अभिषेक राजपूत, रमाकांत बागरी, बृजेश राजपूत, स्वच्छता प्रभारी वीरेन्द्र चौरसिया, हरिओम नामदेव, सुरेश शुक्ला सहित काफी संख्या में नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Created On :   6 Aug 2025 12:51 PM IST