Panna News: प्रसिद्ध रांय हनुमान मंदिर के लिए सडक़ मार्ग की मांग अधूरी, क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का है केन्द्र, प्रकाश भी व्यवस्था भी नहीं

प्रसिद्ध रांय हनुमान मंदिर के लिए सडक़ मार्ग की मांग अधूरी, क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का है केन्द्र, प्रकाश भी व्यवस्था भी नहीं
  • प्रसिद्ध रांय हनुमान मंदिर के लिए सडक़ मार्ग की मांग अधूरी
  • क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का है केन्द्र
  • प्रकाश भी व्यवस्था भी नहीं

Panna News: जिलेे की जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लुहरहाई से करीब ०२ किलोमीटर दूर स्थित रांय हनुमान मंदिर अंचल के श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बिन्दु हैे। पहाडीखेरा ही नहीं अपितु बृजपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव के श्रद्धालु शनिवार व मंगलवार को हनुमान जी के दर्शन के लिए पहुंचते है। लोगों का विश्वास है कि हनुमान जी के दर्शन से लोगों की मनोकामनायें पूरी होती है और दुख दर्द का निवारण होता है किन्तु अंचल के प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर तक पहुंचने का जो नागौद-कालिंजर मार्ग से रांय के हनुमान मंदिर तक पहुंचने का जो लगभग आधा किलोमीटर का रास्ता है वह कच्चा व पुराना रास्ता है जिसकी हालत अब काफी खराब हो चुकी है। बरसात होने पर पूरा रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है और इसके चलते श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए पहुंचने मेें काफी परेशानी होती है। लोगों के वाहन सडक़ में फंस जाते है इस समस्या के लिए क्षेत्र के लोगों द्वारा क्षेत्रीय विधायक अन्य जनप्रतिनिधियों से समय-समय पर मंदिर तक आधा किलोमीटर सडक़ मार्ग को पक्की सडक़ बनाई जाने की मांग की जा चुकी है।

ग्रामीणों की मांग पर जन प्रतिनिधियों द्वारा अपनी सहमति भी व्यक्त की गई है किन्तु मार्ग के निर्माण को लेकर स्वीकृति संबंधी कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है जिसके चलते लोगों नाराज है। हनुमान जी मंदिर तक जाने वाला मार्ग और मंदिर में प्रकाश की व्यवस्था भी नहीं है जिसके चलते खासकर शाम के समय श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि समय-समय पर लोग व ग्रामीणजन रात्रि के समय अखण्ड रामधुन, रामचरित मानस पाठ कीर्तन जैसे धार्मिक आयोजन इस स्थल में करते है किन्तु प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने के चलते काफी समस्या होती है लोगों ने बताया कि मंदिर में यदि चार बिजली के पोल लुहरहाई से लगवा दिए जाये तो यहां पर प्रकाश की व्यवस्था हो जायेगी इसके साथ ही सोलर लाइट से भी प्रकाश की व्यवस्था की जा सकती है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने समाचार पत्र के माध्यम से मांग की है कि रांय के हनुमान जी मंदिर तक के लिए पक्की सडक़ बनवाई जाये साथ ही बिजली पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाये।

Created On :   6 Aug 2025 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story