- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दक्षिण वनमण्डल ने वितरित किये सोलर...
Panna News: दक्षिण वनमण्डल ने वितरित किये सोलर लैम्प

- दक्षिण वनमण्डल ने वितरित किये सोलर लैम्प
Panna News: दक्षिण वनमण्डल पन्ना अंतर्गत पवई वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलडावर में जहाँ विगत एक वर्ष से बिजली आपूर्ति ठप्प होने के कारण ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन कर रहे थे। वन विभाग ने एक सराहनीय कदम उठाया है। ग्राम वन समिति बेलडावर में सोलर लैंप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिससे ग्रामीणों के चेहरों पर लंबे समय बाद मुस्कान लौट आई। बिजली की अनुपलब्धता के कारण आदिवासी समुदाय को रात के अंधेरे में भय और असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। वहीं बच्चों की पढ़ाई भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रही थी।
इस समस्या को देखते हुए वनमण्डल अधिकारी के निर्देशन में उपवनमंडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में एवं पवई वनपरिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल के मार्गदर्शन में सोलर लैंपों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ग्राम वन समिति सचिव एवं वन रक्षक कपिल वर्मा तथा अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे। बेलडावर के साथ-साथ पवई परिक्षेत्र के अन्य ग्राम जैसे मगरपुरा, सुनादर, चौपरा आदि में भी जहाँ बिजली आपूर्ति नहीं है वन विभाग द्वारा सोलर लैंप वितरित किए जा रहे हैं। इन सोलर लैंपों से न केवल रात के समय ग्रामीणों के जीवन में रोशनी आई है और बच्चों की पढ़ाई में सुधार होगा बल्कि अंधेरे में होने वाले सर्पदंश के खतरों से बचाव में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Created On :   5 Aug 2025 12:22 PM IST