- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छत्रसाल महाविद्यालय में रोजगार मेला...
Panna News: छत्रसाल महाविद्यालय में रोजगार मेला का हुआ आयोजन, फ्रीडम एम्लॉयबिलिटी अकादमी द्वारा १२ पदो के लिए किया साक्षात्कार

- छत्रसाल महाविद्यालय में रोजगार मेला का हुआ आयोजन
- फ्रीडम एम्लॉयबिलिटी अकादमी द्वारा १२ पदो के लिए किया साक्षात्कार
Panna News: छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में आज ०२ अगस्त को स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ प्राचार्य एस.डी. चतुर्वेदी सहित उपस्थित जनभागीदारी अध्यक्ष राजेश गौतम, नोडल अधिकारी सिद्धू सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉ. बी.एन. जायसवाल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण करते हुए किया गया। मेले में फ्रीडम एम्लॉयबिलिटी अकादमी के प्रतिनिधि दीपक सिंह,प्रमोद कुमार एवं रोमिश राव द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से १२ पदो हेतु मेले में प्रतिभागी ७२ विद्यार्थियों का साक्षात्कार किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को संस्थान द्वारा ५० से ९० दिनों की नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जायेगी जिसमें आवास, भोजन व्यवस्था एवं यात्रा की नि:शुल्क व्यवस्था भी उपलब्ध होगी एवं प्रशिक्षण के दौरान प्रति कार्य दिवस २५० रूपए की प्रोत्साहन राशि का भी भुगतान किया जायेगा। प्रशिक्षण उपरांत १४ हजार ५०० रूपए मासिक मानदेय और २० किलोमीटर दूरी अधिक होने पर ०३ हजार रूपए आवास भत्ता प्राप्त होगा
Created On :   3 Aug 2025 12:55 PM IST