Panna News: पुलिस लाईन पन्ना में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

पुलिस लाईन पन्ना में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन एवं पहल पर आज 09 नवम्बर 2025 को पुलिस लाइन पन्ना में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उन्हें आपातकालीन स्वास्थ्य सहायता के प्रति जागरूक करना था।

Panna News: पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन एवं पहल पर आज 09 नवम्बर 2025 को पुलिस लाइन पन्ना में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उन्हें आपातकालीन स्वास्थ्य सहायता के प्रति जागरूक करना था। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉ. राय हॉस्पिटल सागर के चिकित्सकों के सहयोग से किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों का ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण आदि किया गया तथा आवश्यकता अनुसार उन्हें चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीपीआर का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि आकस्मिक परिस्थितियों जैसे हृदयगति रुकने की स्थिति में सीपीआर देने की सही तकनीक से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सकों ने डेमो के माध्यम से सीपीआर की प्रक्रिया को समझाया और सावधानियों की जानकारी दी। उक्त शिविर में डॉ राय हॉस्पिटल मकरोनिया सागर से डॉ. प्रतीक एमडी मेडिसिन, डॉ. संतोष राय जनरल सर्जन, डॉ. अखिलेश जैन पल्मोनरी सर्जन, डॉ. मनीष प्लास्टिक सर्जन, डॉ. नीलेश आर्थो, डॉ. श्रीधाम न्यूरो सर्जन एवं सहयोगी स्टॉफ उपस्थित रहा जिन्होंने संबंधित उचित जांच कर आवश्यक परामर्श दिए।

पुलिस अधिकारियों व जवानों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

इस अवसर पर एसडीओपी पन्ना एस.पी. सिंह बघेल, डीएसपी अजाक राजेंद्र मोहन दुबे, रक्षित निरीक्षक पन्ना खिलावन सिंह कंवर, यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्ष्यकार, थाना प्रभारी कोतवाली रोहित मिश्रा एवं पुलिस विभाग के लगभग 200 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण कराया और डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने बताया कि पुलिसकर्मी 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं ऐसे में उनका स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों से उन्हें समय पर स्वास्थ्य जांच एवं आवश्यक सलाह प्राप्त होती है जिससे वह स्वस्थ रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन और बेहतर ढंग से कर सकें।

Created On :   10 Nov 2025 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story