- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की...
Panna News: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित

Panna News: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आज दिनांक ०९ नवम्बर को कैपिंग हाउस प्रांगण में ११ बजे से अध्यक्ष गणेश सिंह की उपस्थिति में आयोजित हुई। जिसमें सभी पेंशनर्स साथियों को आनलाईन जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने और कैशलेस हेल्थ बीमा फार्म १२ तारीख तक आनलाईन भरने हेतु एस.पी. जडिया सचिव, पी.के. रिछारिया उपाध्यक्ष द्वारा सभी पेंशनर्स साथियों से अनुरोध किया गया। बैठक के दौरान के.के. जैन, एस.एन. श्रीवास्तव, शंकर लोधी, आर.एन. उपाध्याय, एम.डी. वर्मा, मुन्नी लाल साहू, बाबूलाल रैकवार, गज्जू वर्मा, रविन्द्र नाथ सरकार, पुन्नू मिस्त्री, चरन दास शर्मा, लटोरे लाल, बाबूलाल मिस्त्री, अशोक खरे आदि उपस्थित रहें। नए पेंशनर्स साथी लटोरे लाल को सदस्यता दिलाई गई और संघ के अध्यक्ष गणेश सिंह द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।
Created On :   10 Nov 2025 12:15 PM IST













