Panna News: सब्जी उत्पादन ने बदली किस्मत, सोमवती दीदी बनीं लखपति दीदी

सब्जी उत्पादन ने बदली किस्मत, सोमवती दीदी बनीं लखपति दीदी

Panna News: यह कहानी है सोमवती कुशवाहा की जिन्होंने मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से प्रेरणा लेकर न केवल अपना जीवन बदला बल्कि जैविक खेती के माध्यम से सालाना 1.88 लाख रुपये की आय अर्जित कर लखपति दीदी का दर्जा भी हासिल किया है।

संघर्ष से समूह तक का सफर

विकासखंड पवई के खजुरूट गांव की रहने वाली सोमवती और उनके पति पहले खेती के साथ-साथ मजदूरी करते थे। दो बच्चों के परिवार का भरण-पोषण मुश्किल से हो पाता था। मिशन से प्रेरित होकर सोमवती ने अपनी जैसी महिलाओं को जोड़ा और गौरैया समूह का गठन किया जिसकी वह अध्यक्ष बनीं।

जैविक क्रांति की शुरुआत

समूह से जुडऩे के बाद सोमवती ने सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र पन्ना में सात दिवसीय कृषि सखी प्रशिक्षण लिया और इस काम को शुरू किया। उन्होंने पारंपरिक खेती छोड़ जैविक सब्जी उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किया।

जैविक सब्जी, पक्के ग्राहक

सोमवती दीदी गर्व से बताती हैं कि वह अपनी जैविक सब्जियां हाट-बाजार में बेचती हैं और उनकी सब्जी बाजार में सबसे जल्दी बिक जाती है। उनके ग्राहक स्वाद से प्रभावित होकर उनके पक्के ग्राहक बन गए हैं। वह कहती हैं जब मैं ग्राहकों को बताती हूँ कि यह सब्जी जैविक तरीके से उगाई गई है तो वह इसकी गुणवत्ता और भी ज्यादा पसंद करते हैं

आमदनी में बंफर उछाल

सोमवती अब व्यावसायिक रूप से जैविक सब्जी का उत्पादन कर रही हैं जिससे उन्हें मासिक 18000 रुपये से अधिक की आमदनी हो रही है। इस सफलता से खुश सोमवती अब अपनी बेटी को प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रही हैं और अन्य महिला किसानों को भी जैविक खेती के लिए प्रेरित कर रही हैं। वहीं सोमवती ने सब्जी उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन भी शुरू किया है और अपनी आय से एक पिकअप वाहन भी खरीदा है जिसका उपयोग वह मालवाहन के रूप में कर रही हैं।

सोमवती की सकल आय

आय का स्त्रोत अनुमानित वार्षिक आय

सब्जी उत्पादन 108000 रूपए

कृषि सखी कार्य 16000 से 20000 रूपए

मालवाहन पिकअप 60000 रूपए

कुल वार्षिक आय लगभग 188000 रूपए

Created On :   10 Nov 2025 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story