Panna News: सीएमएचओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई का औचक निरीक्षण

सीएमएचओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई का औचक निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी रोस्टर अनुसार कर्मचारियों की उपस्थिति, जनरल वार्ड, लेबर रूम सहित सभी शाखाओं का निरीक्षण किया गया।

Panna News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी रोस्टर अनुसार कर्मचारियों की उपस्थिति, जनरल वार्ड, लेबर रूम सहित सभी शाखाओं का निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ ने सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि दो दिवस में अधिकतम शिक़ायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद कराये प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित वीएचएसएनडी में सुपरविजन हेतु ब्लॉक स्तरीय टीम एवं सेक्टर सुपरवाइजर को निर्देश दिए गए। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं कार्य न करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के भी निर्देश दिए गए।

Created On :   10 Nov 2025 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story