- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विधिक सेवा दिवस पर मैराथन दौड़ का...
Panna News: विधिक सेवा दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन, प्रधान जिला न्यायाधीश ने दिखाई हरी झंडी, अव्वल प्रतिभागियों को किया गया पुरूस्कृत

Panna News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पन्ना द्वारा रविवार को विधिक सेवा दिवस के मौके पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष राजाराम भारतीय ने जिला न्यायालय परिसर स्थित प्राधिकरण कार्यालय से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही फीता काटकर विधिक सेवा प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया गया। मैराथन रैली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना से आरंभ होकर अजयगढ़ चौराहा, पुरानी कचहरी, श्री प्राणनाथ चौक से होते हुए गांधी चौक तक पहुंची एवं वापस प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसमें पुरूष वर्ग में अभिलाष सिंह ठाकुर ने प्रथम, शीवेन्द्र शुक्ला ने द्वितीय एवं देवीदीन अहिरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में विधि छात्रा अलीसा नाज ने प्रथम, बेबी चौधरी ने द्वितीय और चाहना शिवहरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अव्वल प्रतिभागियों को विजेता ट्रॉफी स्मृति चिन्ह, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े -सड़क पार कर रहे युवक की बस की टक्कर से हुई मौत, जनपद अजयगढ कार्यालय के समीप घटित हुई दुखद घटना
रविवार से 14 नवम्बर तक निरंतर चलने वाली विधिक सेवा सप्ताह की अन्य गतिविधियां भी प्रारंभ हुईं। प्रथम दिवस विधिक सेवा प्रदर्शनी के माध्यम से नालसा एवं सालसा की योजनाओं तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न विधिक सेवाओं व योजनाओं का प्रदर्शन कर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर आम नागरिकों से भी प्रदर्शनी के अवलोकन का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश सुरेन्द्र मेश्राम एवं अरविन्द शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रीतिका पाठक, न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र सिंह एवं श्वेता आर्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन, जिला जेल अधीक्षक आर.पी. मिश्रा, जिला चिकित्सालय से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सैंकी अग्रवाल, मेल नर्सिंग ऑफिसर अजय डुडवे, मस्तराम रजक, लोकेन्द्र सिंह, यातायात प्रभारी नीलम लक्ष्यकार, लीगल एड डिफेंस काउंसिल टीम चीफ आनंद त्रिपाठी, डिप्टी चीफ करन सिंह, पवन पाण्डेय, असिस्टेंट विजयलक्ष्मी, रोहित नायक, शशांक चतुर्वेदी, राजकुमार सेन, शर्मिला विश्वास, देवीदीन अहिरवार, प्रशांत कुशवाहा, अनुराग गुप्ता, मुकेश सोनी, सलमान खान, जयप्रकाश लटोरिया सहित पैरालीगल वालंटियर्स तथा अन्य स्टॉफ भी उपस्थित रहा।
Created On :   10 Nov 2025 12:33 PM IST













