- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सांदीपनि विद्यालय पवई में सम्पन्न...
Panna News: सांदीपनि विद्यालय पवई में सम्पन्न हुआ दिव्यांग शिविर, आधा सैकडा दिव्यांग विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन

- सांदीपनि विद्यालय पवई में सम्पन्न हुआ दिव्यांग शिविर
- आधा सैकडा दिव्यांग विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन
- नहीं पहुंचे नेत्र व अस्थि रोग चिकित्सक
Panna News: शिक्षा विभाग के द्वारा विकासखंड स्तर पर दिव्यांग चिकित्सा मूल्यांकन एवं पर्यावरण निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलेभर में दिव्यांग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों से आए हुए दिव्यांग विद्यार्थियों की जांच, पहचान कर उनका चिकित्सा मूल्यांकन यूडीआईडी सर्टिफिकेट बनाना व सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत पवई नगर के शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी नम्रता जैन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया। शिविर में जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न संकुल केंद्र से लगभग आधा सैकडा दिव्यांग बच्चों को अभिभावक और उनके विद्यालय शिक्षकों के द्वारा लाया गया।
जहां सबसे पहले बच्चों का पंजीयन किया गया तत्पश्चात उनकी जांच कर यूडीआईडी प्रमाण पत्र के साथ सहायक उपकरण दिए गए। इस शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। शिविर में ज्यादातर बच्चे नेत्र व अस्थि की समस्या से संबंधित पहुंचे लेकिन नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ के न आने की वजह से उन्हें निराशा हाथ लगी। बता दें कि शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ओम हरि शर्मा, डॉ. डी.पी. प्रजापति ईएनटी विशेषज्ञ एवं डॉ. महिका झा मनोरोग विशेषज्ञ शामिल हुई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के निर्देश पर सहायक नोडल अधिकारी व सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण नगायच के द्वारा आए हुए दिव्यांग बच्चों एवं उनके अविभावकों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।
Created On :   5 Aug 2025 12:06 PM IST