Panna News: एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पटना तमोली में प्रेरणादायक पौधरोपण कार्यक्रम

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पटना तमोली में प्रेरणादायक पौधरोपण कार्यक्रम
  • एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पटना तमोली में प्रेरणादायक पौधरोपण कार्यक्रम
  • स्कूली विद्यार्थियों और वन विभाग के अधिकारियों की सहभागिता से प्रकृति संरक्षण को मिला नया संबल

Panna News: दक्षिण पन्ना वनमंडल के सलेहा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटना तमोली एवं ग्राम वन समिति पटना तमोली के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में एक प्रेरणादायक पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेश यादव मुख्य वन संरक्षक छतरपुर वृत एवं विशेष अतिथि अनुपम शर्मा वनमंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य वन संरक्षक नरेश यादव ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें वन वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और उसमें उनकी भूमिका को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा जब बच्चा एक पौधा लगाता है वह केवल हरियाली नहीं बोता वह आने वाली पीढ्रिय़ों के लिए जीवन संजोता है। वनमंडलाधिकारी अनुपम शर्मा ने अपने सारगर्भित संबोधन में घरों में पालतू बनाये गए तोता, कछुआ जैसे वन्य प्राणियों को आज़ाद करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत ऐसे प्राणियों को कैद में रखना न केवल कानूनी अपराध है बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी यह एक अमानवीय कृत्य है।

उन्होंने वन्यप्राणियों के मौलिक अधिकारों स्वतंत्र रूप से जीने के हक पर विद्यार्थियों के साथ विचार साझा किए। वन विभाग द्वारा विद्यार्थियों एवं ग्राम के युवाओं को बैग एवं क्रिकेट किट उपहारस्वरूप भेंट की गई जो उन्हें प्रकृति संरक्षण की दिशा में प्रेरित करने का एक रचनात्मक और सराहनीय प्रयास रहा। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों, शिक्षकों, समिति सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने मिलकर पौधरोपण किया। यह केवल एक पर्यावरणीय गतिविधि नहीं बल्कि प्रकृति के प्रति सामूहिक कृतज्ञता और जिम्मेदारी का भावपूर्ण प्रदर्शन था। ग्राम वन समिति पटना तमोली के अध्यक्ष अजय चौरसिया ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ग्रामवासियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुश्री जीतू सिंह बघेल वन परिक्षेत्र अधिकारी सलेहा, रामभुवन चौरसिया, प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटना तमोली सहित ग्राम वन समिति के सदस्य समस्त विद्यालय परिवारए ग्रामवासी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Created On :   3 Aug 2025 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story