Panna News: तीन साल से शोपीस बनी धाम मोहल्ला का पलपल बाबा अखाडा में बनी व्यायाम शाला

तीन साल से शोपीस बनी धाम मोहल्ला का पलपल बाबा अखाडा में बनी व्यायाम शाला

Panna News: नगर के धाम मोहल्ला में स्थित पलपल बाबा का अखाडा जो लंबे समय तक पहलवानो के प्रशिक्षण का केन्द्र बिन्दु रहा है और व्यायाम तथा कुश्ती से अखाडे की पहचान नगरवासियों के बीच जानी जाती रही है। इस स्थल के महत्व और नगर के युवाओं को दृष्टिगत रखते हुए ३२.५७ लाख रूपए की लागत से व्यायाम शाला का निर्माण कार्य तीन साल पूर्व कराया गया था व्यायाम शाला का निर्माण कार्य भूमि पूजन तत्कालीन मंत्री एवं वर्तमान पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा २८ मार्च २०२२ को किया गया था और करीब सात माह में व्यायाम शाला भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया था और भवन निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही व्यायाम शाला भवन का उद्घाटन भी हो गया किन्तु लोकापर्ण के बाद से ही लाखों की लागत से बनी सार्वजनिक सम्पत्ति में अब तक तीन साल से ताला जड़ा हुआ है।

जनता की सुविधा के लिए तैयार की गई इस व्यायामशाला के द्वार लोकार्पण के बाद एक दिन के लिए भी आम लोगों के लिए नहीं खुले। तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन पर ताले लटक रहे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि जिस उद्देश्य से यह व्यायामशाला बनी थी उसका अब तक कोई लाभ नागरिकों को नहीं मिला। निर्मित व्यायाम शाला की स्थिति यह है कि न तो सुरक्षा की व्यवस्था है न ही रखरखाव हो रहा है जिससे लाखों की लागत से बनी सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंच रहा है खिड़कियों के शीशे टूट गए है अंदर के कक्षों में धूल व ककंड पडे बिछे हुए है दीवाल में दरारे भी आनी शुरू हो गई है छत के रिसने से बरसात में पानी भी टपकने लगा है।

हॉल में लंबे समय से रखे हुए है कीमती सोफे सहित अन्य सामान

व्यायाम शाला तीन साल बाद भी स्थानीय नागरिकों व युवाओं को ताला बंद होने से उपलब्ध नहीं हो सकी है वहीं व्यायाम शाला के हॉल के अंदर कीमती लग्जरी सोफे, अलमारी व बैड के साथ ही कुछ अन्य सामग्री काफी समय से रखी हुई है यह सामग्री किस की है आसपास रहने वाले लोगो को इसकी जानकारी नही है चर्चा इस बात है कि जो सोफे फर्नीचर तथा अन्य सामान सामग्री रखी हुई है वह किसी की निजी है जो कि इतने लंबे समय से क्योंं रखी है इस पर भी सवाल उठ रहे है। रखी सामग्री में भी धूल जम चुकी है।

व्यायाम शाला बनीं मगर जिम की सामग्री की नहीं हुई व्यवस्था

व्यायाम शाला का निर्माण के साथ ही जो रूपरेखा तैयार की गई थी उसके अनुसार निर्मित व्यायाम शाला में जिम की सामग्री मशीने इत्यादि क्रय करके रखी जानी थी जिसका उपयोग करके व्यायाम शाला में पहुंचने वाले युवा एवं इच्छुक आमजन अपना अभ्यास सुचारू रूप से कर सके परंतु व्यायाम शाला के निर्माण के बाद इसके संचालन के लिए अब तक किसी भी प्रकार की व्यवस्था नही की गई है जिम के लिए जो सामग्री की व्यवस्था होनी थी वह उपलब्ध नही हुई है जिसके चलते जिम प्रेमी स्थानीय युवकों में निराशा है।

बाउण्ड्री वॉल और प्रवेश द्वार का नहीं हुआ निर्माण

पलपल बाबा के अखाडे का स्थान कुश्ती के लिए प्रसिद्ध रहा है और इस स्थान का खेल के साथ ही सामाजिक महत्व रहा है पहलवानी के लिए प्रसिद्ध नगर के इस स्थान को विकसित और सुरक्षित करने की योजना के अंतर्गत व्यायाम शाला का निर्माण कार्य किया गया इसके साथ ही साथ परिसर क्षेत्र की बाउण्ड्री व प्रवेश द्वार बनाये जाने की भी योजना थी और जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा इस कार्य के लिए टेन्डर की प्रक्रिया भी की गई किन्तु कार्रवाही आगे नही बढ़ी और दोनो कार्य अभी तक नही हो सके।

हवा में उडक़र खेत में गिरी हुई पडी हुई पानी की टंकी

परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह लचर बनी हुई है। तीन साल से व्यायाम शाला भवन का ताला बंद होने से कोई उपयोग नही हो रहा है। भवन की दीवाल में दरारें उभर आई है तालाबंदी और रखरखाव न होने से सरकारी धन से बनया गया भवन क्षतिग्रस्त होने लगा है। छत लीक हो जाने से पानी रिसने लगा है पेयजल व्यवस्था हेतु जो छत के ऊपर जो पानी की टंकी फिट की गई थी वह हवा में उडकर व्यायाम शाला भवन से से दीवाल से लगे एक खुले खेत में काफी समय से पडी हुई है उसे लावरिस होने से कोई ले भी जा सकता है।

इनका कहना है

व्यायाम शाला को बने काफी समय हो गया है ताला लगा हुआ है नगर पालिका में इस संबंध में कई बार हमने पूछा है कोई बताता है कि अभी तक हैण्ड ओवर ही नहीं हुआ है किसी का सामान भी रखा हुआ है यदि बने भवन की जरूरत भी पडती है तो थोडे समय के लिए भी नहीं दिया जाता। व्यायाम शाला जिसके लिए बनाई गई थी उसके के लिए उपयोग होना चाहिए।

संतोष साहू, पार्षद वार्ड क्रमांक ६ नपा पन्ना

मुझे इस व्यायाम शाला के संबंध में कोई जानकारी नहीं है पता करवाकर सही जानकारी बता पाऊंगा और इस संबध जो भी कार्रवाही होगी की जायेगी।

उमाशंकर मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना

Created On :   10 Nov 2025 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story