- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अब घर बैठे बनेगा जीवन प्रमाण पत्र,...
Panna News: अब घर बैठे बनेगा जीवन प्रमाण पत्र, पेंशनरों को नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

Panna News: हर साल नवम्बर माह में पेंशनरों को अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र बैंक में देना पड़ता है। इसी के आधार पर उनकी पेंशन आगे चालू रहती है, लेकिन इस नियम के चलते ऐसे बुजुर्ग पेंशनरों को दिक्कत झेलनी पड़ती है, जो किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं या फिर चलने-फिरने में असमर्थ हैं। पेंशनरों की इसी समस्या को देखते हुए भारतीय डाक विभाग ने पेंशनधारकों के लिए एक सुविधाजनक सेवा की शुरुआत की है। अब पेंशनधारकों को अपने जीवन प्रमाण बनवाने के लिए बैंकों या सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।
डाक विभाग ने इस कार्य के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा प्रारंभ की है, जिसके तहत अब डाक विभाग डूर स्टेप सर्विस के माध्यम से स्वयं पेंशनधारक के घर पहुंचकर जीवन प्रमाण पत्र तैयार करेगा। इस सुविधा के लिए मात्र 70 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। यह सेवा न केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए हित भरी है, बल्कि उनके लिए एक बड़ी सहूलियत भी है। तैयार होने के बाद डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र स्वचालित रूप से संबंधित पेंशन प्रदाता संस्थान तक ऑनलाइन माध्यम से पहुंच जाता है। इसके लिए पेंशनधारक को अलग से कोई प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
Created On :   10 Nov 2025 3:33 PM IST














