- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पिच्छी परिवर्तन महोत्सव में गूंजे...
Panna News: पिच्छी परिवर्तन महोत्सव में गूंजे जयकारे, मुनि श्री के आशीर्वाद से आनंदित हुआ जैन समाज

Panna News: दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर धाम पन्ना में चातुर्मास पूर्ण होने पर रविवार को मुनि श्री 108 हेमदत्त सागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 इन्द्रदत्त सागर जी महाराज के सान्निध्य में भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह श्रद्धा व उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। शोभायात्रा बडे मंदिर धाम से प्रारंभ होकर एवर शाइन गार्डन इन्द्रपुरी कॉलोनी तक निकाला गया जहां कार्यक्रम का मुख्य आयोजन हुआ। धर्मसभा में पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, गुनौर विधायक राजेश वर्मा, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेयए ,नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। महिला एवं बालिका मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का शानदार प्रदर्शन किया गया।
यह भी पढ़े -विधिक सेवा दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन, प्रधान जिला न्यायाधीश ने दिखाई हरी झंडी, अव्वल प्रतिभागियों को किया गया पुरूस्कृत
इस अवसर पर मुनिश्री ने अपने आशीष वचन में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पिच्छी के आध्यात्मिक महत्व का वर्णन करते हुए बताया कि यह संयम और अंहिसा रूपी जीवन का प्रतीक है प्रवचन अंत में मुनिश्री ने पन्ना नगर जैन समाज द्वारा चार माह की गई सेवा भक्ति आराधना की प्रशंसा कर समाज को दोने हाथों से आशीर्वाद दिया गया। सम्पूर्ण जैन समाज ने इस मौके पर चार माह में हुई गलतियों हेतु मुनिश्री से क्षमा मांगी कार्यक्रम के अंत में मुनिश्री को पिच्छी प्रदान की गई जिसमें मुनिश्री हेमदत्त सागर जी महाराज को नवीन पिच्छी प्रदान करने के अवसर दिगम्बर जैन समाज पुरूष वर्ग को और मुनिश्री इन्द्रदत्त सागर जी महाराज जी को पिच्छी प्रदान करने का सौभाग्य महिला मंडल को प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री के दौरे से बढ़ीं उम्मीदें, रैपुरा को ब्लॉक का दर्जा और महाविद्यालय की मांग तेज
मुनिश्री हेमदत्त सागर जी महाराज की पुरानी पिच्छी प्राप्त करने का सौभाग्य जैन समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन को परिवार सहित प्राप्त हुआ। मुनिश्री इन्द्रदत्त सागर जी महाराज की पुरानी पिच्छी प्राप्त करने का सौभाग्य श्रीमती सुरेखा जैन सागर को परिवार सहित प्राप्त हुआ। पिच्छी प्राप्त होने पर इन सौभाग्यशाली परिवारो में आनंद की लहर दौड गई। आयोजन के दौरान गुनौर विधायक राजेश वर्मा ने मुनिश्री से गुनौर में होने वाले आगामी पंचकल्याण महोत्सव में सम्मलित होने का आग्रह किया इस मौके पर विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि संत समाज के तप और आशीर्वाद से भारत की संस्कृति अक्षुण्ण बनी हुई है और यही तप भारत को पुन: विश्व गुरु बनाएगा।
Created On :   10 Nov 2025 3:24 PM IST












