Panna News: ट्रैक्टर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, गुनौर पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के अंदर चोरी गया ट्रैक्टर बरामद

ट्रैक्टर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, गुनौर पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के अंदर चोरी गया ट्रैक्टर बरामद
  • ट्रैक्टर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • गुनौर पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के अंदर चोरी गया ट्रैक्टर बरामद

Panna News: थाना गुनौर में ०३ अगस्त २०२५ को फरियादी देव प्रकाश पटेल पिता कल्लू प्रसाद पटेल उम्र ४० वर्ष निवासी कमलपुरा ने थाना गुनौर में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ०२ अगस्त २०२५ को रात्रि में वह अपने घर के बाहर ट्रेक्टर खडा करके घर के अंदर सो गया था तभी रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रेक्टर चोरी कर ले गया है। फरियादी की सूचना पर थाना गुनौर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार के द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के द्वारा आसपास के थानों पर नाकाबंदी करवाई गई।

जिसके परिणाम स्वरूप चोरी हुआ ट्रैक्टर मय आरोपी के थाना सलेहा क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा पर जिला जेल पन्ना भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा उत्साहवर्धन के लिए कर्मचारियों को नगद ईनाम की भी घोषणा की है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक जमुना प्रसाद, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह थाना प्रभारी सलेहा, सहायक उपनिरीक्षक सुशील तिर्की, भैयामन सिंह, प्रधान आरक्षक मनीष कश्यप, हसन खान कंट्रोल रूम पन्ना, प्रहलाद सिंह कंट्रोल रूम पन्ना, आरक्षक अमन कुशवाहा, वाहन चालक आरक्षक बृजेश घोषी की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   6 Aug 2025 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story