- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ में...
Panna News: अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ में जलाभिषेक के साथ हुआ कांवड़ यात्रा का समापन

- अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ में
- जलाभिषेक के साथ हुआ कांवड़ यात्रा का समापन
Panna News: श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक, पूजन, हवन सहित धार्मिक आयोजन किये गये। इसी दौरान सत्य सनातन अलख निरंजन कांवड़ यात्रा का शुभारंभ ०3 अगस्त को मढेश्वर धाम से प्रारंभ हुई। साथ ही निरंकारी कांवड़ यात्रा ०4 अगस्त को निरकार बंधौरा से प्रारंभ हुई बम-बम कांवड़ यात्रा का शुभारंभ चौमुख नाथ मंदिर से प्रारंभ हुई। सत्य सनातन कांवड़ यात्रा का समापन अगस्त मुनि आश्रम, सिद्धनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक एवं पूजन हवन के साथ किया गया। इस कांवड़ यात्रा में दर्जनों गांवों के शिव भक्त क्षेत्रीय धर्म मंडलियों के साथ भगवान शिव के भजन, गीत जयकारे के साथ ग्रामों से पहुंचे। सभी क्षेत्रों से आये हुए कावाडियों का रास्ते में धर्म प्रेमियों द्वारा फूल माला पहनाकर साथ ही अंग वस्त्र के साथ स्वागत किया गया।
इस कांवड़ यात्रा में पांच सौ कांवडिय़ां अपने परिधान, वेशभूषा के साथ शामिल हुए। इस आयोजन में सीता शरण महराज चित्रकूट, बृजेश शास्त्री, अम्बरीश तिवारी अर्चन महाराज चित्रकूट, भाजपा जिलाध्यक्ष पन्ना बृजेन्द्र मिश्रा द्वारा सभी साधु संतों की उपस्थिति में सिद्धनाथ मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में लक्षमण प्रसाद गर्ग, राकेश, मनोज गुप्ता, ऋषि केशा, विनय गर्ग, राम सुफल, सुरेन्द्र सिंह, लालजी आदिवासी, कृष्ण कुमार चौरसिया, ओम सोनी, रामाधार चौरसिया सहित सौकडों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लिया। इस दौरान सभी ने महामुनि अगस्त गुरुकुल की स्थापना का संकल्प लिया।
Created On :   5 Aug 2025 1:09 PM IST