Panna News: जेके सीमेण्ट का अनूठा एक पेड मां के नाम अभियान

जेके सीमेण्ट का अनूठा एक पेड मां के नाम अभियान
  • जेके सीमेंट पन्ना के सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर विभाग ने
  • जेके सीमेण्ट का अनूठा एक पेड मां के नाम अभियान

Panna News: जेके सीमेंट पन्ना के सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर विभाग ने पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के सम्मान को जोड़ते हुए एक विशेष अभियान एक पेड़ मां के नाम शुरू किया है। इस अभियान के तहत कंपनी ने ग्राम देवरा और मड़ेयन पायक में घर-घर जाकर पौधे वितरित किए जिनका मुख्य उद्देश्य हर पौधे को माँ के नाम समर्पित करके लोगों को हरियाली से भावनात्मक रूप से जोडऩा है।

हरित रथ बना आकर्षण का केंद्र

इस अभियान को खास बनाने के लिए एक विशेष हरित रथ तैयार किया गया था जिसे गांव-गांव ले जाया गया। यह रथ पर्यावरण जागरूकता से जुड़े नारों, पोस्टरों और ऑडियो संदेशों से सजा था। इसे देखकर बच्चों और बुजुर्गों में जबरदस्त उत्साह दिखा। इस रथ ने ग्रामीणों को पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।

मां के नाम पर रोपे गए पौधे

अभियान के दौरान जेके सीमेंट की टीम ने ग्रामीणों को समझाया कि जिस तरह एक माँ अपने बच्चों का पोषण करती है उसी तरह एक पेड़ भी जीवनदायिनी छाँव, हवा और फल देकर जीवन को सँवारता है। टीम ने सैकड़ों की संख्या में पौधे वितरित किए और हर ग्रामीण से अपने पौधे को अपनी माँ के नाम समर्पित करने का आग्रह किया। इस भावनात्मक अपील ने इस अभियान को सिर्फ एक गतिविधि से कहीं ज्यादा एक सामाजिक और भावनात्मक आंदोलन बना दिया।

प्रबंधन की पहल सराहनीय

इस पूरे कार्यक्रम को जेके सीमेंट के प्रबंधन सीएसआर विभाग और स्थानीय प्रतिनिधियों ने मिलकर सफल बनाया। कंपनी का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम है बल्कि यह समाज में संवेदनशीलता, मातृत्व के प्रति सम्मान और प्रकृति से जुड़ाव को भी मजबूत करता है। यह अभियान इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे एक भावनात्मक जुड़ाव के साथ कोई भी पहल जन-जन तक पहुंच सकती है।

Created On :   7 Aug 2025 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story