Panna News: शिविर आयोजित कर 348 बंदियों की हुई हेपेटाइटिस की जॉच

शिविर आयोजित कर 348 बंदियों की हुई हेपेटाइटिस की जॉच
  • मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में
  • शिविर आयोजित कर 348 बंदियों की हुई हेपेटाइटिस की जॉच

Panna News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जिला जेल पन्ना एवं उपजेल पवई में अलग-अलग दिनांकों में कैम्प का आयोजन कर बंदियों की हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस-सी एवं एचआईव्हीन की जॉच की गई कुल 348 बंदियों की जॉच की गई। हेपेटाइटिस कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप द्विवेदी एवं पीडीमियोलॉजिस्टक डॉ. गुंजन सिंह ने बताया कि हेपेटाइटिस एक गंभीर वायरल संक्रमण है जो यकृत लिवर को प्रभावित करता है। यह मुख्यत: पाँच प्रकार का होता है।

हेपेटाइटिस संक्रमित व्यक्ति के रक्त, शरीर के तरल पदार्थ या सुई के उपयोग से असुरक्षित यौन संबंधों के माध्यम से माँ से शिशु को जन्म के दौरान संक्रमित रक्त चढ़ाने या संक्रमित उपकरणों से हो सकता है इसके बचाव के लिए आवश्यक है कि हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण अवश्य करवाएं। दूषित सुई, ब्लेड या उस्तरे का प्रयोग न करें केवल पंजीकृत ब्लड बैंक से ही रक्त प्राप्त करें। स्वच्छ पेयजल का सेवन करें और साफ.-सफाई रखें। समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें। जॉच शिविर में हेपेटाइटिस कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप द्विवेदी, अखिलेश श्रीवास आईसीटीसी कॉउंसलर, अशोक कुशवाहा ओएसटी कॉउंसलर, पियर सपोर्टर रोहित वर्मा की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।

Created On :   6 Aug 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story