Panna News: मोहन्द्रा बस स्टैंड में सड़को की दुर्दशा से व्यापारी और राहगीर परेशान

मोहन्द्रा बस स्टैंड में सड़को की दुर्दशा से व्यापारी और राहगीर परेशान
  • मोहन्द्रा बस स्टैंड में सड़को की दुर्दशा
  • व्यापारी और राहगीर परेशान

Panna News: कस्बे के मुख्य बस स्टैंड की सडक़ों की हालत बद से बदतर हो गई है। जिससे न केवल राहगीरों को भारी असुविधा हो रही है बल्कि दुकानदारों का व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सडक़ में बड़े-बड़े गढ्ढों में भरा कीचड़ और पानी लोगों की परेशानी का सबब बन गया है। दो दिनों से बारिश न होने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों में प्रशासन के प्रति गहरा रोष है। बस स्टैंड की यह सडक़ जो कस्बे के मुख्य मार्गों में से एक है इस समय कीचड़ और गंदगी से सराबोर है। सडक़ पर बने गहरे गढ्ढों में बारिश का पानी जमा होने से यह एक छोटे तालाब का रूप ले चुकी है। पैदल चलने वालों को इन गढ्ढों से बचकर निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है जिससे आए दिन लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सडक़ किसी चुनौती से कम नहीं है। कई बार वाहन इन गढ्ढों में फंसकर खराब हो जाते हैं। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।

त्यौहारी सीजन में व्यापार पर पड रहा असर

इन दिनों रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है जिसके चलते बाजार में रौनक और भीड़भाड़ रहती है लेकिन बस स्टैंड की इस खराब हालत ने दुकानदारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। गंदगी और कीचड़ के कारण ग्राहक इन दुकानों तक पहुंचने से कतरा रहे हैं। बस स्टैंड पर कई दुकानदार अपनी छोटी-मोटी दुकानें लगाकर रोजीरोटी कमाते हैं। जिनका धंधा इस स्थिति से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। एक दुकानदार ने बताया गंदगी के कारण ग्राहक हमारी दुकानों के पास आने से कतराते हैं। त्यौहारी सीजन में हम अच्छी कमाई की उम्मीद कर रहे थे लेकिन इस कीचड़ और गढ्ढों ने सब खराब कर दिया है।

मच्छर और बीमारियों का खतरा

गढ्ढों में जमा गंदा पानी मच्छरों के पनपने का आदर्श स्थान बन गया है। इस गंदगी से डेंगू, मलेरिया जैसी मौसम जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को भी इस मामले में गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है जिससे किसी भी तरह की महामारी को फैलने से रोका जा सके। स्थानीय निवासी रामकुमार ने कहा यह सिर्फ सडक़ों की समस्या नहीं है यह हमारे स्वास्थ्य का भी सवाल है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस दिशा में कोई कदम उठाना चाहिए।

प्रशासन की उदासीनता पर सवाल

स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि वह इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। नगर पालिका और स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता से लोगों में गुस्सा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सडक़ों की मरम्मत नहीं की गई तो वह धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। बस स्टैंड की इन खराब सडक़ों ने आम लोगों और व्यापारियों के जीवन को मुश्किल बना दिया है। उम्मीद है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर ध्यान देगा और जल्द से जल्द इसका समाधान निकालेगा जिससे लोगों को राहत मिल सके और व्यापारियों का व्यापार फिर से पटरी पर लौट सके।

इनका कहना है

लोक निर्माण विभाग में बात हुई है दो दिन के अंदर इस सडक की मरम्मत हो जायेगी।

अरूण चौरसिया, सरपंच ग्राम पंचायत मोहन्द्रा

Created On :   5 Aug 2025 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story