- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वन विभाग कार्यालय में ब्रॉन्जबैक...
Panna News: वन विभाग कार्यालय में ब्रॉन्जबैक ट्री स्नेक का अवलोकन

- पवई वन विभाग कार्यालय अरण्य भवन परिसर में
- वन विभाग कार्यालय में ब्रॉन्जबैक ट्री स्नेक का अवलोकन
Panna News: पवई वन विभाग कार्यालय अरण्य भवन परिसर में आज करौंदा की झाड़ी पर एक आकर्षक और पूरी तरह से ज़हर रहित ब्रॉन्ज़बैक ट्री स्नेक देखा गया। इस दुर्लभ दृश्य का अवलोकन पवई उप वनमण्डल कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर सागर सोनी ने किया। पतले, लंबे और फुर्तीले शरीर वाला यह साँप प्राय: पेड़ों और झाडियों पर सक्रिय रहता है तथा अपनी तेज़ गति और उत्कृष्ट दृष्टि के लिए जाना जाता है। इसके शरीर का रंग भूरा, जैतूनी होता है। बगल में हल्की क्रीम या पीली पट्टी स्पष्ट दिखाई देती है जबकि आँख से होकर एक काली धार गुजरती है। हिलने-डुलने पर इसके शरीर के स्केल्स के बीच से नीली चमक दिख सकती है जो इसे और भी आकर्षक बनाती है।
कॉमन ब्रॉन्ज़बैक दिन में सक्रिय रहने वाला साँप है और मुख्य रूप से छोटे छिपकली, मेंढक, टिड्डे और अन्य कीट-पतंगों का शिकार करता है। जिससे यह पर्यावरण में कीट नियंत्रण में अहम भूमिका निभाता है। खतरा महसूस होने पर यह अपनी गर्दन को हल्का फैलाकर चेतावनी देता है परंतु मनुष्यों के लिए पूर्णत: हानिरहित है। यह साँप हमारे स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए उपयोगी है और कृंतक व कीटों की संख्या को नियंत्रित कर कृषि एवं बागवानी में अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाता है। दक्षिण पन्ना वनमण्डल आमजन से अपील करता है कि ऐसे साँप दिखने पर घबराएँ नहीं और दूरी बनाए रखें। इसे स्वयं पकडऩे या हानि पहुँचाने का प्रयास न करें। आवश्यकता पडऩे पर अनुभवी रेस्क्यूअर सर्पमित्र या वन विभाग को सूचित करें ताकि इसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके।
Created On :   5 Aug 2025 12:24 PM IST