Panna News: जिला पंचायत सीईओ ने पन्ना विकासखण्ड के समस्त सचिव एवं रोजगार सहायकों की ली बैठक

जिला पंचायत सीईओ ने पन्ना विकासखण्ड के समस्त सचिव एवं रोजगार सहायकों की ली बैठक
  • जिला पंचायत सीईओ ने पन्ना विकासखण्ड के समस्त सचिव एवं रोजगार सहायकों की ली बैठक
  • अपेक्षित प्रगति न होने पर कार्यवाही के दिए निर्देश

Panna News: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने आज पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक लेकर प्रगतिरत कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत पन्ना के सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण, समग्र ई-केवायसी, पेंशन ई-केवायसी, संबल योजना के कार्य तथा ग्राम पंचायत की प्रगति की समीक्षा की। जिपं सीईओ ने समस्त कार्यों में न्यून प्रगति वाली ग्राम पंचायतों देवरी, उमरी, समाना, इटवांखास, बृजपुर, कृष्णा कल्याणपुर, सकरिया एवं फुलवारी को आगामी सोमवार के पूर्व समस्त योजनाओं के कार्यों में अपेक्षित सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित समयावधि में अपेक्षित प्रगति न होने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी। जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत सीईओ पन्ना को न्यून प्रगति वाली ग्राम पंचायतों की प्रति सप्ताह समीक्षा के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में उपयंत्री एवं पंचायत समन्वयक अधिकारियों के सेक्टर के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तुत करने तथा प्रति दिवस ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर संपादित कार्यों की जानकारी से अवगत कराने के लिए कहा। साथ ही निर्धारित दौरा कार्यक्रम अनुसार भ्रमण के उपरांत ही वेतन आहरण तथा सेक्टर में अपेक्षित प्रगति न होने पर नियमानुसार कार्यवाही का प्रस्ताव प्रेषित करने की बात कही। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी सहित परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार एवं पियूष मिश्रा भी उपस्थित रहे।

Created On :   7 Aug 2025 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story