- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना की...
Panna News: पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना की मासिक बैठक सम्पन्न

- पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना की मासिक बैठक
- पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना की मासिक बैठक सम्पन्न
Panna News: पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना की मासिक बैठक ०6 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे कैंपिंग हाउस प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करना था। सभी सदस्यों ने एकजुट होकर पेंशनर्स की समस्याओं को हल करने और एक-दूसरे का हर तरह से सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की। इस दौरान संघ के अध्यक्ष गणेश सिंह, सचिव एस.पी. जडिया, पी.के. रिछारिया व गरीबदास गुरु ने अपने विचार साझा किए। बैठक में एस.एम. श्रीवास्तव, के.के. जैन, लल्लू लाल साहू, किशोर कुमार कुशवाहा, बी.पी. खरे, सपन दास, गोपाल प्रसाद साहू, एम.डी. वर्मा, दुलालचंद दास, शंकर सिंह महदेले, गज्जू वर्मा, रविंद्र नाथ, राजेंद्र राय, राम अवतार उपाध्याय, पार्वती बाई, चरणदास शर्मा, श्याम लाल यादव व बाबू लाल मिस्त्री सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
Created On :   7 Aug 2025 12:09 PM IST