Panna News: गुनौर विधायक ने ऊर्जा मंत्री को दिया पत्र, हरद्वाही और लुहरगांव में स्थापित हो अतिरिक्त विद्युत उपकेंद्र

गुनौर विधायक ने ऊर्जा मंत्री को दिया पत्र, हरद्वाही और लुहरगांव में स्थापित हो अतिरिक्त विद्युत उपकेंद्र
  • गुनौर विधायक ने ऊर्जा मंत्री को दिया पत्र
  • हरद्वाही और लुहरगांव में स्थापित हो अतिरिक्त विद्युत उपकेंद्र

Panna News: पन्ना जिले की आरक्षित विधानसभा क्षेत्र गुनौर को समुचित विकास की मुख्य धारा से जोडने एवं समय पर आम जनता, किसान भाइयों को उचित लाभ देने के उद्देश्य को लेकर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से भोपाल में मुलाकात करते हुए आग्रह किया है कि विधानसभा क्षेत्र गुनौर की विद्युत ऊर्जा को मजबूती देने एवं समय पर किसानों को पर्याप्त बिजली देने के उद्देश्य को लेकर ग्राम हरद्वाही और लुहरगांव गांव में शीघ्र ही विद्युत उप केंद्रों की स्थापना की जाए ताकि समय रहते पर्याप्त बिजली किसानों को मिल सके और उनको कृषि कार्य में कोई समस्या न हो। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार हर गांव के हर किसान को मजबूत करने के लिए पत्र को गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट मंत्री श्री तोमर ने शीघ्र ही इस विषय पर अपना आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही यह मांग पूरी होगी और दोनों ही स्थानों पर विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की जाएगी।

Created On :   7 Aug 2025 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story