- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना-अमानगंज मार्ग पर स्थित द्वारी...
Panna News: पन्ना-अमानगंज मार्ग पर स्थित द्वारी गांव में गंदगी का अंबार, जलाशय हुआ प्रदूषित

- पन्ना-अमानगंज मार्ग पर स्थित द्वारी गांव में गंदगी का अंबार
- जलाशय हुआ प्रदूषित
Panna News: पन्ना-अमानगंज मार्ग पर स्थित द्वारी ग्राम पंचायत में इन दिनों गंदगी का आलम व्याप्त है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव का प्रमुख जलाशय पूरी तरह से कचरे और गंदगी से पट चुका है जिससे इसका पानी प्रदूषित हो गया है। ग्राम पंचायत की इस मामले में उदासीनता ग्रामीणों में रोष का कारण बन रही है।
कलार घाट पर दुर्गंध और कचरे का ढेर
ग्रामवासियों के अनुसार गांव के कलार घाट की स्थिति सबसे अधिक खराब है। यहां गंदगी के बड़े.बड़े ढेर लगे हुए हैं जिससे आसपास दुर्गंध फैली रहती है। इस कारण लोगों का यहां से निकलना भी मुश्किल हो गया है। धार्मिक आयोजनों के समय पर जल विहार के लिए आने वाले लोगों को खासी निराशा होती है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार एक तरफ स्वच्छता मिशन पर जोर दे रही है वहीं दूसरी ओर इस गांव में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है।
सरपंच पर निष्क्रियता का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार गांव की सफाई के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच से आग्रह किया लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनका आरोप है कि सरपंच इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं जिससे गांव की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।
प्रशासन की अनदेखी पर सवाल
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया तो गांव में बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। यह स्थिति सरकार की स्वच्छता अभियान की सफलता पर भी सवाल खड़े करती है।
इनका कहना है
मंदिर, विद्यालय, देवालय व ग्राम पंचायत में बारिश के समय पानी भर जाता है ग्राम पंचायत के द्वारा इस समय नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिससे वहां पर परेशानी ना हो बारिश के कम होते ही यहां की साफ -सफाई कराई जाएगी
मिथिलेश तिवारी, सचिव ग्राम पंचायत द्वारी
Created On :   7 Aug 2025 12:17 PM IST