- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एड्स अधिनियम के प्रसार हेतु...
Panna News: एड्स अधिनियम के प्रसार हेतु पैरामेडिकल स्टॉफ को दिया गया प्रशिक्षण

- एड्स अधिनियम के प्रसार हेतु
- पैरामेडिकल स्टॉफ को दिया गया प्रशिक्षण
Panna News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एचआईव्ही एड्स नियंत्रण अधिनियम २०१७ के प्रसार हेतु पैरामेडिकल स्टॉफ का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केन्द्र पन्ना में आयोजित किया गया। जिला विधिक प्राधिकरण से अतुल सेन जिला विधिक सहायता अधिकारी पन्ना के द्वारा संबंधित विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य एचआईव्ही, एड्स के प्रति जनसामान्य को जागरूक करना है ताकि समाज में एचआईव्ही संक्रमित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव की रोकथाम हो सके तथा उन्हें भी अन्य मरीजों की तरह बिना भेदभाव के स्वास्थ्य सेवाओं प्राप्त हो सकें। साथ ही स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता एचआईवी एड्स अधिनियम के प्रावधानों और इसके क्रियान्वयन के बारे में जागरूक हो सकेंगे। इससे वह एचआईवी से पीडित व्यक्तियों की बेहतर देखभाल व समर्थन प्रदान कर सकेंगे।
Created On :   6 Aug 2025 12:46 PM IST