- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वर्णकार समाज ने चोरी गए सोने की...
Panna News: स्वर्णकार समाज ने चोरी गए सोने की बरामदगी को लेकर पन्ना एसपी को सौंपा ज्ञापन

- स्वर्णकार समाज ने चोरी गए सोने की बरामदगी को लेकर
- पन्ना एसपी को सौंपा ज्ञापन
Panna News: जिला पंचायत सदस्य मैहर व प्रदेश संयोजक स्वर्णकार समाज देवदत्त सोनी के नेतृत्व में स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने पन्ना पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में लेख किया गया है कि देवेंद्रनगर निवासी स्वर्ण व्यापारी राजकुमार सोनी के साथ हुई धोखाधड़ी और चोरी की घटना में निष्पक्ष जांच व सम्पूर्ण माल की बरामदगी की मांग की। ज्ञापन के अनुसार राजकुमार सोनी की देवेंद्रनगर वार्ड क्रमांक ०2 में स्थित सोने-चांदी की दुकान में शेख आलमगीर निवासी मौसाठ जिला हुगली कोलकाता कारीगर के रूप में कार्यरत था। व्यापारी द्वारा उसे लगभग 250 ग्राम सोने के जेवरात लगभग 20 लाख रुपये मूल्य का कार्य सौंपा गया था। इसी दौरान राजकुमार सोनी अपने परिवार सहित ०9 जुलाई 2025 को सोमनाथ यात्रा पर गए थे।
जब वह 17 जुलाई 2025 को लौटे तो उन्हें पता चला कि उक्त कारीगर बीते तीन दिनों से लापता है और दुकान पर ताला लगा हुआ है। इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी और कारीगर को पकड़ा भी गया लेकिन दुर्भाग्यवश आज तक जेवरात बरामद नहीं हो सके। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी द्वारा कथित रूप से बयान दिया गया कि वह समस्त जेवरात पुलिस को सौंप चुका है। जिससे एएसआई शिशिर मंडल की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है। स्वर्णकार समाज ने इस मामले की पुन: विवेचना कराने, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा चोरी गए सम्पूर्ण जेवरात की बरामदगी की मांग की है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जगदीश जडिया, कौशल सोनी, महेश प्रसाद सोनी, नंदकिशोर सोनी, तीरथ प्रसाद सोनी, पन्नालाल सोनी, राजा भैया सोनी, मनमोहन लाल सोनी, राकेश सोनी, सतीश सोनी, प्रशांत सोनी, ऋषभ सोनी, सत्यम सोनी, प्रमोद सोनी उर्फ राजू बृजमोहन जडिया रज्जू, विनोद जडिया, पुरुषोत्तम जडिया, संजय जडिया, रोहित सोनी, सुमित सोनी, मोनू सोनी उपस्थित रहे।
Created On :   5 Aug 2025 1:04 PM IST