Panna News: वर-वधुओं को आशीर्वाद देने पन्ना पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर

वर-वधुओं को आशीर्वाद देने पन्ना पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर
  • वर-वधुओं को आशीर्वाद देने पन्ना पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर
  • श्री जुगल किशोर मंदिर में हुआ कन्या विवाह

Panna News: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा विगत दिनांक २६ फरवरी को देश के कोने-कोने से आई 251 निर्धंन बच्चियों का कन्या विवाह आयोजित हुआ था। निर्धन जरुरतमंद बच्चियों को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा एक पिता की तरह विवाह का आयोजन कर कन्याओं को भावभीनी विदाई दी गई।

चार बच्चियों का धाम में विलम्ब से हुआ था रजिस्ट्रेशन

बागेश्वर धाम में आयोजित कन्या विवाह में पन्ना की चार बच्चियों का विलम्ब से रजिस्ट्रेशन होने के कारण विवाह नहीं हो पाया था। यह सभी बच्चियाँ पन्ना की थीं और विवाह होना था वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उनमें से किसी के सिर पर पिता और किसी के पास मां नहीं हैं। उनकी परिस्थितियों को देखते हुए धाम के शिष्य व पन्ना शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी नरेंद्र शुक्ला आगे आए और चारों कन्याओं का विवाह आज धाम के शिष्य मण्डल की सहायता से पन्ना के श्री जुगल किशोर जी मंदिर में सम्पन्न कराया गया। जिसमें बच्चियों के विवाह कार्यक्रम बारात में कोई कमी नहीं आई और वर-वधुओं को शादी के जोड़े ज्वेलरी सहित विवाह में उपयोग आने वाली समस्त आवश्यक सामग्री भेंट की गई। समस्त वर-वधू पक्ष के भोजन उपरांत डीजे की धुन पर लवकुश वाटिका से बारात निकली। घोडों पर एक साथ चार दूल्हों को अलग-अलग घोडों देख समस्त नगरवासियों ने भी कन्या विवाह की सराहना की।

बागेश्वर धाम सरकार ने आर्शीवाद देकर भेंट किए उपहार

इस विवाह आयोजन में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर स्वयं पन्ना पहुंचे और सभी वर-वधुओं को उपहार देते हुए उन्हें ढेर सारा आर्शीवाद दिया और उनके कुशल दामपत्य जीवन की कामना की। साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि जल्द ही पन्ना आकर कथा करने की बात कहीं। इस दौरान बाराती, घरातियों के साथ काफी संख्या में श्रृद्धालुओं ने गुरूदेव के साथ होली के भजन गाये और जमकर थिरके।

इन कन्याओं का हुआ विवाह

इस विवाह आयोजन में हर्षिता रायकवार जिनके पिता हनीं हैं, निशा अहिरवार निर्धंन है। रितु प्रजापति जिनके पिता नहीं हैं। किरन चौरसिया के माता-पिता दोनों का स्वर्गवास हो चुका है। सभी का भगवान श्री जुगल किशोर के समक्ष धूमधाम से विवाह सम्पन्न कराया गया। वहीं बागेश्वर धाम सरकार का आर्शीवाद पाकर बच्चियों के चेहरे भी खिल उठे।

श्री जुगल किशोर मंदिर में भगवान के किए दर्शन

आयोजित कन्या विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सबसे पहले मंदिर के अंदर जाकर भगवान श्री जुगल किशोर जी के दर्शन प्राप्त कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, शिष्य मण्डल पन्ना के अध्यक्ष कुंजबिहारी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष पंडित शिवकुमार त्रिपाठी, कमलेश रावत, निशु नायक, संजू सिंह, शैलेष नगायच, गौरीशंकर गुप्ता, यश चतुर्वेदी, छोटू जडिया, कृष्णा शर्मा, राजू जडिया, सौरभ साहू, विक्की सेन, विजय गुप्ता, मोना शर्मा, मयूर प्रताप सिंह, रूपेश दीक्षित, भैया जडिया, अर्चित मिश्रा, विक्की जुनेजा, अशोक रैकवार सहित काफी संख्या में शिष्य मण्डल के सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार वर्मा ने किया।

Created On :   13 March 2025 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story