Panna News: विकसित भारत युवा संसद, युवाओं को संसद में जाने का अवसर

विकसित भारत युवा संसद, युवाओं को संसद में जाने का अवसर
  • विकसित भारत युवा संसद, युवाओं को संसद में जाने का अवसर
  • पन्ना, सतना एवं मैहर जिले के लिए छत्रसाल महाविद्यालय के बनाया गया नोड्ल

Panna News: विकसित भारत युवा संसद २०२५ के आयोजन के तहत पन्ना जिले के प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना को नोड्ल महाविद्यालय पन्ना सहित तीनों जिलों सतना, मैहर का नोड्ल बनाया गया है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए ०९ मार्च तक मय भारत पोर्टल पर रजिस्टे्रशन कर एक मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा। अपलोड किए गए तीनों वीडियो में से तीन जिलों से १५० उत्कृष्ठतम वीडियो बनाने वाले प्रतिभागियों को भौतिक रूप से नोड्ल महाविद्यालय जो कि शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में आमंत्रित किया जायेगा और महाविद्यालय के सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव विषयो पर अपने विचार रखना होगा।

जिनमें से १० सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लिए किया जायेगा और तृतीय चरण राज्य स्तर के विजेताओं को नई दिल्ली संसद भवन में अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.पी.एस.परमार ने बताया कि इस आयोजन में १८ से २५ वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थी भाग ले सकते है और उनके लिए आयोजन भारत की संसद में पहुंचकर अपने विचार रखने का एक बडा अवसर है। प्राचार्य श्री परमार ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिसमें छात्र शासकीय विधानसभा में एवं देश की संसद में विकासित भारत विजन में बोलने का अवसर प्राप्त कर सकते है।

Created On :   7 March 2025 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story