Panna News: जलनिगम एवं जेङवर्क के कर्मचारियों ने किया ब्लड डोनेशन

जलनिगम एवं जेङवर्क के कर्मचारियों ने किया ब्लड डोनेशन
  • 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के चलते ०4 मार्च से 10 मार्च तक
  • जलनिगम एवं जेङवर्क के कर्मचारियों ने किया ब्लड डोनेशन

Panna News: 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के चलते ०4 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 2025 राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का थीम सुरक्षा और स्वास्थ्य कल्याण विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण है। जिसके तहत शाहनगर विकासखन्ङ के बिसानी उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ सीएचओ निशी विश्वकर्मा एवं एएनएम देववती सिंह परस्ते द्वारा टिटेनस डिप्थीरिया एवं ब्लङ ङोनेशन कराया गया। शाहनगर बीएमओ ङॉ. सर्वेश के निर्देशन पर ब्लङ वाहन के माध्यम से ब्लड एकत्रित किया गया। जहां जलजीवन मिशन एवं जेटवर्क मेक्सीमाइज मैन्युफैक्चिरिंग प्राइवेट लिमिटेङ के अधिकारी कर्मचारियों सहित वर्करों को टिटनेस एवं बैकसीनेशन कराया गया। इस दौरान लगभग 18 लोगों ने रक्तदान कर अपनी सहभागिता निभाई। इस कार्यक्रम का आयोजन पन्ना जलनिगम महाप्रबंधक शिवम सिन्हा एवं जेटवर्क के प्रोजेक्टर मैनेजर अंकित वशिष्ट द्वारा किया आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी मुन्ना कुमार जलनिगम इंजीनियर, सौरव पाण्डेय, लक्ष्मण सिंह परिहार, सुरेन्द्र दीक्षित जैङवर्क के असिस्टेंट मैनेजर कुलदीप सिंह मुख्य अभियंता विक्रम सिंह, सीनियर इंजीनियर रोहित सिंह सहित समस्त स्टाफ शामिल रहा।

Created On :   7 March 2025 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story