Panna News: छत्रशाल महाविद्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

छत्रशाल महाविद्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन
  • जिले के अग्रणी महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस
  • छत्रशाल महाविद्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

Panna News: जिले के अग्रणी महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. एस.पी.एस. परमार एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. सचिन गोयल के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन महाविद्यालय कला भवन के मुख्य हाल मेंं आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडिशनल एसपी आरती सिंह, अधिवक्ता श्रीमती आशा खरे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार, महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी विज्ञान संकाय अध्यक्ष डॉ. जे.के. वर्मा एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार के निर्देशन में समस्त मातृशक्ति का सम्मान किया गया। विषय प्रस्तावना रखते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. सचिन गोयल ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 08 मार्च को मनाया जाता है। यह एक खास दिन है जिसे दुनिया भर में बहुत धूमधाम और अलग तरीके से मनाया जाता हैं।

महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मनोरमा गुप्ता ने विद्यार्थियों को समझाते हुए कहा कि महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सम्मान देना है। महिलाओं ने इतिहास में हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है चाहे वह शिक्षा हो, राजनीति हो, विज्ञान हो या खेल का मैदान हो। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी ने समझाया कि इसका आयोजन महिलाओं के हौसले को बढ़ाने के लिए उनके देश और दुनिया की तरक्की में योगदान करने के लिए और उनकी सराहना करने के लिए महिला दिवस मनाया जाता है। महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. पियूषा शर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति में महिला हमेशा से सम्मानित रही है और आज नारी मुक्ति नहीं अपितु नारी जागृति की आवश्यकता है जिसके लिए महिलाओं को स्वयं सशक्त बनना होगा एवं डॉ. रचना गुप्ता द्वारा भी उपस्थित विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की उपयोगिता एवं महत्व पर समझाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी आरती सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा तथा हमेशा सकारात्मक रहते हुए अपने पैरों पर खड़े होने के लिए समझाया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती आशा खरे अधिवक्ता पन्ना ने बालिकाओं को समझाया कि व्यक्तियों के पास मानवाधिकार हैं जो उन्हें विभिन्न तरीकों से सुरक्षा प्रदान करते हैं जैसे कि शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार, वोट देने का अधिकार, संपत्ति रखने का अधिकार और ऐसे कई अन्य अधिकार हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार ने उपस्थित बालिकाओं को समाज के ऊंचे पदों पर कार्य कर रही महिलाओं से प्रेरणा लेते हुए सीखने को कहा तथा महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सीखने की क्षमता को बढ़ाया जा सके और आत्मनिर्भर बनाया जा सके इस ओर लगातार प्रयास किया जा रहा है ऐसा भी विद्यार्थियों को समझाया साथ ही साथ उन्होंने विद्यार्थियों को तन्मयता के साथ अध्ययन कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. सचिन गोयल एवं आभार प्रदर्शन क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सिद्धू सिंह, डॉ. धरमू कुशवाहा, डॉ. आनंद चौरसिया, डॉ. सतीश त्रिपाठी, डॉ. अरविंद मंडेलिया, डॉ. गुलाबधर, डॉ. वरदानी प्रजापति, ग्रंथपाल विपिन सिंह, डॉ. निशांत खरे अन्य समस्त प्राध्यापक, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Created On :   9 March 2025 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story