- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चौकी में आयोजित हुई शांति समिति...
Panna News: चौकी में आयोजित हुई शांति समिति बैठक

- होली के पर्व के आयोजन को लेकर
- चौकी में आयोजित हुई शांति समिति बैठक
Panna News: होली के पर्व के आयोजन को लेकर पहाडीखेरा चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में चौकी प्रभारी प्रीतम सिंह सहित चौकी क्षेत्र अंतर्गत गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण एवं पुलिस चौकी का स्टाफ उपस्थित रहा। आयोजित शांति समिति की बैठक में चौकी प्रभारी द्वारा १३ मार्च को आयोजित होलिका दहन, होलिका उत्सव दिनांक १४ मार्च के आयोजन पर चर्चा की गई तथा सभी से रंगों के उत्सव को शांतिपूर्वक एवं उत्साह के साथ मनाये जाने की बात कही गई साथ ही लोगों से अपील की है कि त्यौहार में आपसी भाईचार बनाये रखे। जबरदस्ती किसी के ऊपर रंग नही डाले साथ ही साथ हानिकारक रंगों का उपयोग नहीं करें इसके साथ ही इस पर्व में शांति व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए शराब आदि से लोग दूर रहे।
त्यौहार को आपसी भाईचारा के साथ मनाये जाने आयोजित बैठक में रमजान माह के संबंध में भी चर्चा की गई तथा कहा गया कि सभी अपने धार्मिक आस्था के साथ स्वतंत्र पूर्वक अपने त्यौहार एवं पर्व को भाईचारे के साथ मनाये। आयोजित बैठक में जिला पंचायत सदस्य कुं प्रभा गौड़, सरपंच दिया रामशिरेमणि लोधी, सरपंच लुहराहाई लच्छू गौड़, रामशिरोमणि मिश्रा, सुखेन्द्र गर्ग, लक्ष्मीकांत गर्ग, विप्र प्रसाद मिश्रा, राय बहादुर गर्ग, सुनील पटेल, प्रहलाद रैकवार, मंजू लोधी, भक्त साहू, लल्लू तिवारी, दमोदर प्रसाद गर्ग, पत्रकार हरीशंकर पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।
Created On :   6 March 2025 12:28 PM IST