Panna News: आगामी पर्वों को लेकर थाना पवई में शांति समिति की बैठक आयोजित

आगामी पर्वों को लेकर थाना पवई में शांति समिति की बैठक आयोजित
  • आगामी होली, रंगपंचमी, महावीर जयंती व ईद को लेकर गुरुवार को थाना परिसर पवई में
  • आगामी पर्वों को लेकर थाना पवई में शांति समिति की बैठक आयोजित

Panna News: आगामी होली, रंगपंचमी, महावीर जयंती व ईद को लेकर गुरुवार को थाना परिसर पवई में एसडीएम समीक्षा जैन एवं एसडीओपी सौरभ रत्नाकर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में त्यौहारों को शांति पूर्वक ढंग से मनाने, होलिका दहन स्थल, रंग पंचमी, महावीर जयंती की शोभायात्रा ईद आदि को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं विचार साझा किए गए साथ ही कार्यक्रमों को कैसे बेहतर ढंग से मनाये जाने के सुझाव लिए गए।

इसके अलावा डीजे संचालकों को संचालित बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए शासन की गाइडलाइंस के बारे में भी अवगत कराया गया। इसके साथ डी जे संचालक को कोलाहल अधिनियम के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुसार डीजे संचालन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी, सीएमओ तबस्सुम खान, मंडल अध्यक्ष निधि पटेरिया सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।

Created On :   7 March 2025 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story