Panna News: भिखारी शब्द पर बवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से इस्तीफा की मांग

भिखारी शब्द पर बवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से इस्तीफा की मांग
  • भिखारी शब्द पर बवाल
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से इस्तीफा की मांग
  • जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेसवार्ता कर दी धरना प्रदर्शन व पुतला दहन की चेतावनी

Panna News: मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के मुंह से निकले भिखारी शब्द पर विपक्ष ने बवाल खडा कर दिया है। हालांकि मंत्री श्री पटेल इस मामले में प्रेस वार्ता कर सफाई भी दे चुके हैं लेकिन कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इस्तीफा एवं बर्खास्तगी की मांग पर अड गए हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर 5 मार्च 2025 को संपूर्ण प्रदेश में जिला स्तर पर प्रेसवार्ता कर मीडिया के सामने बताया गया है कि भाजपा सत्ता पाने के लिए नतमस्तक हो जाती है लेकिन सत्ता हासिल होते ही जनता का अपमान करने लगती है। जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला सह प्रभारी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने भिखारी कहकर 1 करोड 29 लाख बहिनों सहित बुजुर्गों, किसानों, युवाओं, विद्यार्थियों एवं दिव्यांगजनों का अपमान किया गया है।

आगे कहा कि इसके लिए वह जनता से माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें अन्यथा मुख्यमंत्री उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करें। ऐसा नहीं किए जाने पर ०6 मार्च को संपूर्ण प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस के द्वारा मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया गया। ०8 मार्च को जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मंत्री के इस्तीफे की मांग की जाएगी। 10 मार्च को किसान कांग्रेस द्वारा भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल होंगे। 11 मार्च को मोर्चा संगठन, विभागों के अध्यक्षगण अपने-अपने विभाग से संबंधित मांगों को लेकर विभागीय मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। प्रेस वार्ता को जिला सह प्रभारी भूपेंद्र राहुल के द्वारा संबोधित किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय तिवारी, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, मुरारी लाल थापक, शशिकांत दीक्षित, जगतपाल सिंह, राज बहादुर पटेल, दीपक तिवारी, रेहान मोहम्मद, डॉ. कदीर खान, सरदार सिंह यादव सहित काफी संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।

Created On :   7 March 2025 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story