- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मतदाता सूची में गडबडियों का मुद्दा...
Panna News: मतदाता सूची में गडबडियों का मुद्दा गर्माया, कांग्रेस पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

- मतदाता सूची में गडबडियों का मुद्दा गर्माया
- एक ही मकान पर दर्ज दर्जनों मतदाता
- मृतकों के नाम सूची में बने रहने और फर्जी वोटर्स को लेकर जताई आपत्ति
Panna News: देश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदाता सूची को उजागर करने की कमान संभाली है। इसी क्रम में पन्ना जिले में भी वोटर लिस्ट में गडबडी के आरोप लगाए गए। आगामी चुनावों की तैयारियों के बीच मतदाता सूची में सामने आई गडबडियों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना ने इस मामले को गंभीर बताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पुलिस ने गेट पर ही उन्हें रोक लिया जिसके बाद खासी झूमाझपटी हुई और कांग्रेसजन परिसर में प्रवेश कर सके। इस दौरान सैंकडों कार्यकर्ता बाहर ही रह गए। ज्ञापन में मतदाता सूची में व्यापक पैमाने पर हो रही विसंगतियों को चिन्हित कर तत्काल शुद्धिकरण की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीस खान ने कहा कि नगर पालिका चुनाव में जारी हुई मतदाता सूची पूरी तरह त्रुटिपूर्ण है। इस सूची ने मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है और यदि इसे समय रहते ठीक नहीं किया गया तो आगामी चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित होगी। कांग्रेस ने ज्ञापन में 8 प्रमुख बिंदुओं के माध्यम से गडबडियों की ओर ध्यान आकर्षित किया।
जिसमें बताया गया कि एक ही मकान पर 10 से अधिक मतदाताओं के नाम दर्ज पाए गए हैं जो व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। मृत व्यक्तियों के नाम अब भी मतदाता सूची में शामिल हैं जिन्हें हटाया नहीं गया। ऐसे मतदाताओं के नाम सूची में हैं जिन्होंने दूसरी विधानसभा क्षेत्रों में नाम स्थानांतरित करा लिया है। कई मतदाताओं का नाम एक से अधिक जगह दर्ज है जिससे फर्जी वोटिंग की संभावना बढ जाती है। ऐसे नाम भी सूची में बने हुए हैं जिनका सत्यापन अब तक आधार के माध्यम से नहीं हो सका है। कांग्रेस ने इस स्थिति को चुनावी पारदर्शिता के लिए खतरा बताते हुए कहा कि यदि समय रहते सुधार नहीं किए गए तो विपक्ष इसे वोट चोरी की साजिश मानने पर मजबूर होगा। प्रर्दशन के दौरान पूर्व मंत्री राजा पटैरिया सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राहुल गांधी की राह पर पन्ना कांग्रेस
ज्ञापन में कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की चिंता को भी जोडा। इसमें उल्लेख किया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मतदाता सूचियों में हो रही गडबडियों और वोट चोरी का मुद्दा संसद से लेकर सडकों तक उठाया है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि यदि मतदाता सूची ही संदिग्ध होगी तो चुनाव की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीस खान ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया जा रहा है। हम सभी जिलों में मतदाता सूची की समीक्षा कर रहे हैं और जहाँ भी अनियमितताएँ सामने आ रही हैं वहाँ चुनाव आयोग से सुधार की मांग की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि पन्ना में भी स्थिति चिंताजनक है। यहाँ न केवल मृत व्यक्तियों के नाम सूची में बने हुए हैं बल्कि एक ही नाम अलग-अलग स्थानों पर दर्ज हैं। यह साफ तौर पर वोटों में गडबडी करने का प्रयास है।
फर्जी वोटर लिस्ट भी सौंपी
ज्ञापन के साथ जिला कांग्रेस कमेटी ने फर्जी वोटर लिस्ट की छायाप्रति भी सौंपी और निर्वाचन अधिकारी से मांग की कि इस पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए। शहर के वार्ड क्रमांक ०6 की वोटर लिस्ट को सौंप कर बताया गया कि इसमें भाजपा नेता के मकान नम्बर पर ही दर्जन भर मुस्लिम मतदाताओं को जोडा गया है एक ही घर में अलग-अलग धर्मों के लोगों का होना फर्जीवाडे को प्रर्दशित करता है। ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि समय रहते सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो वह आंदोलन करने पर भी मजबूर होंगे। २१
Created On :   10 Sept 2025 4:42 PM IST