Panna News: पीएम आवास योजना के हितग्राहियो को विधायक ने वितरित किए स्वीकृति पत्र

पीएम आवास योजना के हितग्राहियो को विधायक ने वितरित किए स्वीकृति पत्र
  • पीएम आवास योजना के हितग्राहियो को विधायक ने वितरित किए स्वीकृति पत्र
  • ग्राम पंचायत सिन्हाई में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Panna News: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अजयगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सिन्हाई में प्रशिक्षण सहकार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति पूर्व केबिनेट मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा हितग्राहियों जिनको योजना अंतर्गत नवीन आवासों की स्वीकृति मिली है उनको स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी, जिला पंचायत सदस्यगण अध्यक्ष नगर परिषद अजयगढ सहित सरपंच एवं क्षेत्रीय आमजन उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी स्वीकृत आवास हितग्राहियो को बधाई देते हुए समय सीमा में आवास पूर्ण करने की सलाह दी गई। कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति गरीब व्यक्तियों के नाम प्राथमिकता के साथ आवास योजना का लाभ प्रदान करने के लिए सर्वे कर आवास प्लस २.० में जोडा जाये।

इस संबध में शिकायत प्राप्त होने अथवा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित उत्तरदायी अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कहा गया कि आवास प्लस २.० के कार्य को प्राथमिकता से बिना भेदभाव के घर-घर जाकर समय सीमा में करवाया जाये। उन्होने स्वीकृत आवासो को हितग्राहियों से समय सीमा में पूर्ण कराये जाने की अपील की गई। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतो के प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस २.० में वर्ष २०२४-२५ के नवीन लक्ष्य १४७१ के विरूद्ध स्वीकृत आवास ९३८ हिताग्राहियों को स्वीकृति पत्रक वितरित किए गए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा उपस्थित आवास हितग्राहियो को आवास कैप पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हितगा्रहियो को कार्यशाला के माध्यम से आवास निर्माण हेतु आवश्यक पहलुओं एवं तकनीकी मापदण्डों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सतीश सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अजयगढ द्वारा अतिथियो व गणमान्य नागरिको के प्रति अभार प्रकट किया गया।

Created On :   8 March 2025 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story