- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्रीष्म ऋतु की आहट से पहले ही...
Panna News: ग्रीष्म ऋतु की आहट से पहले ही बृजपुर में गहराया जल संकट

- ग्रीष्म ऋतु की आहट से पहले ही बृजपुर में गहराया जल संकट
- दो दिन छोड़कर तीसरे दिन होती है सप्लाई
- सार्वजनिक तीन नलों में लगती है कतार
Panna News: बृजपुर कस्बा जो कि थाना मुख्यालय का कस्बा है जिसकी आबादी लगभग १० हजार तक पहुंच चुकी है परंतु विकासखण्ड के सबसे बडे कस्बा ग्राम पंचायत बृजपुर में रहने वाले लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड रहा है कई साल पुरानी पेयजल सप्लाई की व्यवस्था जो बनाई गई थी उससे मात्र ४०-५० लोगों के घर तक ही नल से जल पहुंच रहा है और इसकी स्थिति भी यह हो गई है कि नलजल सप्लाई से दो दिन छोडक़र एक दिन पानी मिलता है जिसका कारण यह है कि बनाई गई पानी की टंकी में पानी भरने का स्त्रोत एक मात्र बोर है जिससे टंकी में दो दिन पानी भरा जाता है और दो दिन बाद तीसरे दिन लोगों को पानी दिया जाता है।
सप्लाई के लिए सालों साल पहले जो पाइप लाइन बिछाई गई थी वह खराब हो चुकी है जिससे बृजपुर के बडे क्षेत्र में नल से जल की व्यवस्था के तहत सप्लाई ही नहीं हो पाती ऐसे में बृजपुर में बडी आबादी बृजपुर कस्बा में स्थित अलग-अलग स्थानों में बोर किए जाने के बाद लगाये गए नल, हैण्ड पोलों से मिलने वाले पानी पर निर्भर है लोग अपने घरों से इन्हीं ३-४ हैण्ड पोलो की दूरी नापकर पानी के लिए जाते है और जहां पर लगने वाली कतार में अपनी बारी का इंतजार कर पानी भरते हुए अपने घर में पानी लाते हैं। इसके चलते लोगों का काफी समय पीने तथा निस्तार के लिए पानी की आवश्यकता की पूर्ति करने में ही चला जाता है गर्मी की आहट के साथ ही इन हैण्ड पोलो में भी पानी की मात्रा लगातार कम होती जा रही है जिसके चलते लोगों की परेशानियां और बढ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे-जैसे गर्मी आयेगी पानी की समस्या और बढ जायेगी कस्बेवासियों की जल समस्या के समाधान को लेकर जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्यवाही नही किए जाने से लोग नाराज भी है।
Created On :   8 March 2025 12:36 PM IST