पन्ना: पुलिस ने दो स्थानों पर पकड़ा जुआ, सात आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

पुलिस ने दो स्थानों पर पकड़ा जुआ, सात आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत दिनांक १३ नवम्बर को अमानंगज पुलिस द्वारा कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिलने पर अलग-अलग दो स्थानों पर जुआरियों द्वारा ताश के पत्तों में हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे होने की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई। दोनों स्थानों पर पुलिस द्वारा कुल सात जुआरियों को पकड़ा गया। कमताना निवासी पुरूषोत्तम विश्वकर्मा के मकान के पास जुआ खेल रहे तीन व्यक्तियों आनंद पिता अकोला लोधी उम्र 42 वर्ष, परषोत्तम साहू पिता प्रेमलाल साहू उम्र 27 वर्ष एवं दुखीराम चौधरी पिता स्वर्गीय सरिया चौधरी उम्र 28 वर्ष सभी निवासी ग्राम कमताना थाना अमानगंज को पकडक़र कार्यवाही की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास तथा जुए के फड़ से कुल २५०० रूपए एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है साथ ही दो मोटर साइकिलें भी बरामद की गई है।

पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने जो दूसरी कार्यवाही की गई उसकी जानकारी के अनुसार ग्राम कमताना में नीम के पेड़ के नीचे जुआ खेलते चार आरोपियों को सुभाष लोधी पिता रमेश लोधी उम्र 32 वर्ष, राजू विश्वकर्र्मा पिता फूलचन्द्र विश्वकर्मा उम्र 42 वर्ष, राहुल सोनी पिता रामखिलावन सोनी उम्र 24 वर्ष, प्रशांत कुमार लोधी पिता माता प्रसाद लोधी उम्र 31 वर्ष सभी निवासीगण ग्राम कमताना थाना अमानगंज जिला पन्ना को पकड़ा गया तथा उनके पास तथा फड़ से कुल २४०० रूपए एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है। चारो आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Created On :   16 Nov 2023 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story